
रायगढ़ के संवेदनशील, ऊर्जावान, कुशाग्र,विवेकशील,कर्मयोगी कलेक्टर भीम ने सृजन कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर कोविड 19 की बीत चुकी पहली,दूसरी लहर पर चर्चा कर सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों के विषय मे बतलाया गया एवं पत्रकारो द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया। सिंह ने बतलाया कि उन्होंने उस समय रायगढ़ कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया जब कोरोना महामारी की पहली लहर जाने वाली एवं दूसरी लहर आने वाली थी। टूटी कलम समाचार

सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही चिकिसयी संसाधनों से जूझ रहे रायगढ़ जिले को लेश करना शुरू कर दिया। जिला चिकित्सालय, मेकाहारा के साथ जिले के समस्त विकासखंडों के अस्पतालों को सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का रूप देना शुरू कर दिया ताकि कोरोना पीड़ित मरीजो के कारण मेकाहारा पर अत्यधिक दबाव न पड़ सके।इसके अतिरिक्त निजी हॉस्पिटल प्रबंधन को बेड व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए गए थे। दूसरी लहर के समय कोरोना संक्रमित मरीजो में आक्सीजन लेबल कम होने की समस्या सामने आई। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए भीम सिंह ने लाकडाउन होने के बावजूद अपने भीमसेनी प्रयास से कोलकाता, मुंबई, दिल्ली आदि महानगरों से बाइपेप मशीनें मंगवाई। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आक्सीजन सप्लाई के लिए ओड़िसा से विशेषज्ञ बुलवाकर पाईप लाइन खिंचवाई गई एवँ मेडीकल कालेज के तीसरे तल पर आक्सीजन सिलिंडर का भंडार लगवा दिया गया। सभी तरह के प्रयास का यह सुखद परिणाम आया कि एक साथ 500 मरीजो को भर्ती करने लायक बेड उपलब्ध हो गए। टूटी कलम समाचार

टीकाकरण अभियान में प्रदेश में अव्वल नम्बर पर रहा रायगढ़ जिला—कलेक्टर भीम सिंह के जुझारूपन के कारण वैक्सीनेशन के मामले में रायगढ़ जिले ने बाजी मार कर प्रथम स्थान बना लिया। कलेक्टर सिंह टीकाकरण केंद्रों पर स्वयं उपस्थित होकर जायजा लेते रहे। धरमजयगढ़ से सारंगढ लगभग 130 किलोमीटर लंबे क्षेत्रफल के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित होकर स्वास्थ्य कर्मियों की हौशला अफजाई करते रहे। जिस किसी गांव में वैक्सीनेशन करवाने में लोग ना नुकुर करते उस गांव में कलेक्टर सिंह पहुंचकर सरपंचों की मदद से लोगो को समझाने बुझाने एक अभिभावक के रूप में दिखलाई दिए।
तीसरी लहर के मद्दे नजर कोरोना को मात देने भीम सेना पूरी तरह से तैयार है— सिंह ने बतलाया कि कोरोना की तीसरी लहर के दांत खट्टे करने के लिए पूरा प्रशासन अलर्ट है एवँ संसाधनों की कोई कमी नही है। पूरा जिला वैक्सीनेटेड हो चुका है एवं सारे चिकित्सालय आक्सीजन बेड से लेश किये जा चुके है। रायगढ़ जिला वह प्रथम जिला है। जो कि मास्क मुक्त हो चुका है मगर घर से बाहर निकलते समय भीड़भाड़ में जाते समय एतिहातन मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए साथ ही साबुन से दोनो हांथो को कई बार धोते रहना चाहिये। टूटी कलम समाचार
रायगढ़ का कोई व्यक्ति यदि बाहर वैक्सीन लगवा चुका होगा तो उसकी गिनती रायगढ़ में ही मानी जायेगी—कलेक्टर सिंह ने यह जिज्ञासा शांत कर दी कि यदि कोई व्यक्ति जिले के बाहर अन्य किसी जिले में वैक्सीन लगवा चुका होगा तो उसकी गिनती आधार कार्ड के आधार पर मानी जायेगी। यदि कोई मजदूर कमाने खाने बाहर गया है और उसने वहीं वैक्सीन लगवा ली तो मतदाता सूची एवँ आधार कार्ड के आधार पर उसको रायगढ़ जिले का ही वैक्सीनेटेड इंसान माना जायेगा। जिसके लिए उसे वैक्सीन लगवाने के प्रमाण देने होंगे। टूटी कलम समाचार
पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र दिए जाने चाहिए—किसी एक पत्रकार ने कलेक्टर से प्रशस्ति पत्र की मांग कर डाली। जिसपर पूरा सभाकक्ष ठहाकों से गूंज गया एवं कलेक्टर भी जमकर मुस्कुराए बिना न रह सके।टूटी कलम समाचार