
टूटी कलम समाचार—रायगढ़ में भाजपा पार्टी से जुड़े ब्राम्हण लोगो ने आनन फानन में बगैर कोई योजना बनाये। भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का पुतला फूंककर सिटी कोतवाली के सामने धरना देकर रिपोर्ट दर्ज करवाने पर अड़ गए। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जो रिपोर्ट दर्ज करवाने का लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम से दिया गया है । वह इस बात की चुगली कर रहा है कि पुतला दहन का कार्यक्रम समाज की बगैर सहमति एवं जल्दबाजी में निर्णय कर कर दिया गया। आवेदन में निवेदक के स्थान पर ब्राम्हण समाज न लिखकर भारतीय जनता युवा मोर्चा लिखा हुआ है एवं हस्ताक्षर भी युवा मोर्चा वालो ने किया है। टूटी कलम समाचार
समाज के बुजुर्गों,बुद्धिजीवीयो की दूरी क्यो ? यह देखा गया कि नंदकुमार बघेल के विरोध स्वरूप पुतला दहन में विप्र समाज के बुजुर्गों,बुद्धिजीवी वर्ग अनुपस्थित रहा। जिसकी चर्चा नगर में जमकर हो रही है कि अपना उल्लू सीधा करने के लिए भाजपा के बैनर तले चंद युवकों का सहारा लेकर नाम ब्राम्हण समाज का दे दिया गया। जिससे ब्राम्हण वर्ग में असंतोष देखा जा रहा है। न परशुराम मंदिर, न हरियाणा भवन,न पंचायती धर्मशाला में बैठक कर उक्त विषय पर सलाह-मशविरा,सुझाव लिए गए अन्यथा इस कार्यक्रम की गूंज पूरे देश मे सुनाई देती। टूटी कलम समाचार
हिंदुओ को लड़वाने का कार्य बतलाया— पुलिस को दिए आवेदन में ब्राम्हणों की भावनाओ को आहत होने पर प्रकाश न डालकर बात हिंदुओ की तरफ घुमा दी गई। जबकि नंदकुमार बघेल स्वयं हिन्दू है। आवेदन में प्रभु श्री राम का भी जिक्र किया गया है। जो किसी भी दशा में सही नही है। यह मात्र भाजपा की चुनाव पूर्व राजनीति करना ही कहा जा सकता है। टूटी कलम समाचार