
टूटी कलम समाचार….आज सुबह लैलूंगा शहर में जिसने भी सुना उसने मदन मित्तल के घर की ओर रुख कर घटी घटना की वास्तविकता जानने के लिए दौड़ लगा दी । हुआ यूं कि लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यक्ति,राइसमिल व्यवसाई मदन मित्तल का परिवार कल रात भोजन आदि कर नींद में गाफिल था कि किन्ही अज्ञात तत्वों ने देर रात मदन मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी एवं लाखो रुपये के जेवरात,नगदी रकम ले भागे। जिसकी जानकारी आज सुबह मित्तल दम्पति के सुबह सोकर न उठने पर मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगो का जमावड़ा लगने लग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौकाए वारदात पहुंच गया। थाना प्रभारी ने घटित दोहरे हत्याकांड की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई। जिसके बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, फोरेंसिक जांच टीम,डॉग स्क्वायड सदल बल सहित लैलूंगा रवाना हो गए। टूटी कलम समाचार

मिली जानकारी के अनुसार मदन मित्तल रात 10 बजे के करीब राइसमिल से घर गए एवं खाना खाकर सो गए कि अंदेशानुसार रात 1 बजे से 4 बजे के बीच मित्तल दम्पति की हत्या गला घोंटकर कर दी गई। टूटी कलम समाचार
हत्या की वारदात में किन्ही परिचितों या पूर्व नौकरो के हाँथ होने की शत प्रतिशत संभावना से इंकार नही …. मित्तल दम्पति की हुई हत्या में किन्ही परिचितों या पूर्व कर्मचारियों के संलिप्तता के हाँथ होने की ही संभावना है। जो उनकी दिनचर्या जानते रहे होंगे एवं चोरी की वारदात के समय अपने पहचान लिए जाने के डर से हत्या को अंजाम दे डाला। घर के छज्जे पर बने रोशनदान से प्रवेश करना एवं सीसीटीवी कैमरे डीवीआर ले जाना मन मे छिपे डर का कारण ही हो सकता है। टूटी कलम समाचार

लैलूंगा विधायक के खासमखास एवं चुनावी फाइनेंसर थे मदन मित्तल… बतलाया जा रहा है कि मदन मित्तल की गिनती लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार के पारिवारिक सदस्यों,सलाहकारों,फाइनेंसरो में प्रथम स्थान पर होती थी। विधायक के सारे कार्यक्रमो,योजनाओ,को अमलीजामा तभी पहनाया जाता था। जब मदन मित्तल हरि झंडी दे देते थे। टूटी कलम समाचार
कोरोना को मात देकर,जीवन की जंग जीते थे मदन मित्तल…. कोरोना की प्रथम लहर की चपेट में बुरी तरह से फंस चुके मदन मित्तल के करीबी उनके जीवन की आस छोड़ चुके थे परन्तु जीवट व्यक्ति मदन मित्तल ने हार नही मानी एवँ रायपुर दिल्ली,मुम्बई में ईलाज करवा कर कोरोना को पराजित कर दिया। हालांकि बीमारी की वजह से उनका शरीर बेशक कमजोर हुआ मगर हौसले बुलंद रहे थे। टूटी कलम समाचार
रायगढ़ से सम्बंध रहे है मदन मित्तल के…मदन मित्तल के सम्बंध रायगढ़ से जुड़े हुए है। उनके पुत्र का विवाह रायगढ़ निवासी रमेश लाज के संचालक अशोक अग्रवाल की पुत्री से हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी से रहे है मधुर संबंध… पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी के रायगढ़ जिले में करीबी लोगों में मदन मित्तल का अलग ही स्थान था। जोगी के लैलूंगा प्रवास के दौरान मदन मित्तल के घर जाना तय कार्यक्रम माना जाता था। टूटी कलम
हत्यारो के बहुत करीब रायगढ़ पुलिस….पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस बहुत तेजी से हत्यारो की पहचान में लग चुकी है। शाम-रात या कल तक हत्यारो की गर्दन तक पुलिस के हाँथ पहुंच जाएंगे। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगाल कर एवं स्नेफर डॉग की मदद से फोरेंसिक टीम की गहन जांच से वारदात में शामिल अपराधियो की ओर बढ़ रही है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा लैलूंगा में डटे हुए है। टूटी कलम समाचार