टूटी कलम क्राईम न्यूज रायगढ़ कोतवाली थानाक्षेत्र की युवती मंदसौर मध्यप्रदेश में रहने वाले दीपक रूद्रवाल द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण (बलात्कार) की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीड़िता बताई कि दीपक रूद्रवाल निवासी भानपुरा जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) से फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ । दीपक रूद्रवाल स्वयं को अविवाहित बताकर विवाह करने प्रस्ताव रखा और वर्ष 2017 से रायगढ़ आकर मिलता रहा, शादी करने को कहने पर टाल मटोल करता था । पीड़िता बताई कि वर्ष 2019 में परिजन शादी के लिए रायगढ़ का लड़का देखकर शादी तय किये तो दीपक को बताई तो दिनांक 22/08/2019 को दीपक रायगढ आकर शादी करने के लिए बोला और पूंजीपथरा के मंदिर में ले जाकर सिंदुर लगाकर शादी किया जिसके बाद होटल में दोनों साथ रहें, जहां दीपक शारीरिक संबंध बनाया, कई दिनों तक होटल में साथ रहे फिर दीपक मंदसौर चला गया । मार्च 2020 में लॉक डाउन होने के कारण दीपक से मुलाकात नहीं हुई, केवल मैसेज, काल और वीडियो काल के जरिये बातें होती थी । इस साल जब दीपक की तबियत खराब होने पर उसे इंदौर के हास्पिटल में एडमिट किया गया था । तब दीपक के दोस्त से काल कर इंदौर के कौन से हास्पिटल में है, देखने जाऊंगी कहकर पूछी तो उसका दोस्त बताया कि दीपक की पत्नी और उसके बच्चे उसके साथ हैं , आप इंदौर मत आओ । तब दीपक के विवाहित होने की जानकारी हुई । जब दीपक को पता चला कि उसके विवाहित होने की जानकारी हो चुकी है तो वह मोबाइल नम्बर, व्हाटस अप, फेसबुक सभी में ब्लाक कर दिया । दूसरे नंबर से काल करने पर “” जो हुआ उसे भूल जाओ और अपना मुंह बंद रखो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा कहकर धमकी देता है। पीड़िता के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1424/2021 धारा 376, 506 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना म
ें लिया गया है ।