सूने मकान व मेडिकल स्टोर में चोरी…. पुरानी बस्ती खरसिया निवासी वेद प्रकाश राठौर के तेलीकोट खरसिया स्थित नये मकान के दरवाजा का लॉक तोड़कर अज्ञात चोर अलमारी में रखे नगदी रकम करीब 15,000 रूपये, बिछिया व चांदी का पायल की चोरी कर ले गये । वेद प्रकाश राठौर बताये कि कल उनके बच्ची का तबियत ठीक नहीं होने से नये मकान में सोने नहीं गये थे । आज सुबह जाकर देखे तो कोई अज्ञात चोर ऑगन का दीवाल फांदकर दरवाजा के लॉक को तोड़कर मकान में प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी किया है । वहीं दिनांक 06/10/2021 की रात्रि खरसिया के राम मंदिर काम्पलेक्स स्थित श्याम बाबा मेडिकल स्टोर के छत के उपर वाले रास्ता से कोई चोर दरवाजा को धक्का देकर कुंदा तोड़ दिया और दूकान के गल्ले में रखे नगदी करीब 40,000 रूपये को चोरी कर ले गया है । चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर खरसिया पुलिस माल मुल्जिम की पतासाजी में जुट गई है ।