रायगढ़। शहर में कोविड से मृत के परिजन के लिए शासन द्वारा अनुदान दिनेश संबंधित निर्देश जारी किया गया। इसके लिए हितग्राही क्या फॉर्मेट में आवेदन नगर निगम कार्यालय में कर सकते हैं। हितग्राहियों को लाभ दिलाने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई है।
कोविड 19 में माह फरवरी 2020 से सितंबर 2021 तक रायगढ़ शहर के 326 मृत व्यक्ति के परिजनों और आश्रितों को शासन से अनुदान राशि मिलेगा। इसके लिए मृत व्यक्तियों के परिजन अथवा आश्रितों को तय फॉर्मेट में नगर निगम कार्यालय में आवेदन फार्म भरकर जमा करना होगा। कोविड के कारण मृत व्यक्तियों के परिजन, आश्रितों को अनुदान सहायता देने के सम्बंध में जिला शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कोविड वायरस के संक्रमण मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता राशि 50000/- पचास हजार रुपये मिलेगा। हितग्राही फॉर्मेट नगर निगम के आवक जावक से प्राप्त कर सकते हैं। टूटी कलम समाचार साभार जिला जनसम्पर्क विभाग