@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾डॉट कॉम◾ घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी फरार हो गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 ,454 के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दे कि फरार आरोपी पेशे से पत्रकार है जो सारंगढ़ में गुरु-चेला नाम के वेब पोर्टल का संचालन करता है ।
क्या है पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक पीड़ित ग्राम हिर्री की निवासी ने सारंगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की गांव के ही दिनेश जोल्हे नाम का युवक जब वो घर पर अकेली थी तभी अंदर घुसा और मारपीट करते हुए हाथ बाहँ को पकड़ कर छेड़खानी किया । महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 354,454 के तहच मामला दर्ज किया है बहरहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पता साजी में सारंगढ पुलिस जुटी हुई है थाना प्रभारी अमित शुक्ला की माने तो आरोपी दिनेश जोल्हे जल्द ही पुलिस हिरासत में होगा । टूटी कलम
बतलाया जा रहा है कि उक्त पत्रकार कुछ माह पहले भी ग्राम टीमरलगा कि खनिज चौकी मे जबररिया घुसकर उपस्थित कर्मचारियों से हुज्जतबाजी भी किया था एवं गाहे बगाहे कभी भी चौकी में वसूली के मकसद से टपक जाया करता है एवँ मोबाइल से फोटो वीडियो बनाकर माईक आई डी का रुआब झाड़ता है। वहीं रेत परिवहन पर हाइवा,डंपरों का पीछा कर वाहन चालकों से भी धमकी चमकी करता है। सारंगढ का कांग्रेसी नेता आहूजा इस मामले को विस्तारपूर्वक बतला सकता है। टूटी कलम
उक्त गुरु चेला वेब पोर्टल वाले कि वसूली का अंदाज देखकर रायगढ़ के कुछ समाचार व्हाट्सअप ग्रुप चलाने वाले एडमिन ने भी अपने ग्रुप में ऐड कर अपना जरिया भी ढूंढ निकाला था। हिर्री के ही वारे क्लिनिक के डाक्टर भी कुछ प्रकाश डाल सकते है। टूटी कलम
इस तरह के मामले भविष्य में अत्यंत गम्भीर घटना को अंजाम दे सकते है। इसलिए पुलिस को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। केवल 354 की धारा ना काफी होगी। जबरिया घर घुसना,धमकी,चमकी, आदि कई तरह की धाराएं लगाई जानी चाहिए।