◾गधे की सींग की तरह से गायब हो चुके है विधायक, सांसद,जनप्रतिनिधि◾अधिकारियों, इंजीनियरों,ठेकेदार के बीच सेटिंग से इंकार नही किया जा सकता◾
@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾डॉट कॉम# सराईपाली से सारंगढ़ नेशनल हाईवे 153 जिसकी लंबाई लगभग 40 किलोमीटर है जो भारतमाला परियोजना के तहत स्वीकृत वर्ष 2015-16 से है जिसका निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है जिसमें अब तक 20 फीसदी ही कार्य हुआ है इस संबंध में जब हमारे द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय का कोई अता पता नही मिला दुर्भाग्य की बात है कि महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे के अधिकारी मौजूद नहीं रहते इस संबंध में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 से ग्राम केदूंवा के निवासी माधव दास ने मीडिया को बताया कि बहुत समय से सड़क खराब है जिसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी इस मार्ग के लिए अवगत कराया गया इसके बावजूद भी निर्माण कार्य को लेकर ध्यान नही दिया जा रहा है लोगों बरसात के दिनों में कीचड़ और गरमी में धूल से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और वही इस मार्ग के अगल बगल गाँव में रहने वाले ग्रामीण धूल से परेशान है और जर्जर सड़क में अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने के लिए विवश है बहरहाल सराईपाली से सारंगढ़ सड़क निर्माण से लाखों लोगों को फायदा होगा व्यापार भी बढ़ेगा और 40 किलोमीटर की जर्जर सड़क से क्षेत्रवासियों को मुक्ति मिलेगी जिसके मद्देनजर सड़क निर्माण में तेजी लाने की आवश्यकता है। जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ ठेकेदार से सेटिंग का खेल खेल कर नोट कमाने में लगे हैं यही कारण है कि 5 वर्ष के दौरान सिर्फ 20% कार्य ही हो पाया है जो काम हो रहा है उसे देखने के लिए इंजीनियर कभी आते नहीं हैं कार्यपालक अभियंता लापता है हद तो तब होती है जब इस मामले में पूछने पर कार्यपालक अभियंता पल्ला झाड़ कर फोन काट देते है। टूटी कलम समाचार