@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾डॉट कॉम# शहर के कपड़ा व्यापारी प्रमोद कुमार बेरीवाल के विरूद्ध अशोक कुमार- आशीष कुमार मिश्रा चेम्बर के द्वारा आज बजरंग लाल अग्रवाल आ. स्व. बनारसी दास अग्रवाल की ओर से धारा ४१७, ४२०, ४०६ भा.द.वि. के अपराध के संज्ञान हेतु मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रायगढ़ की अदालत में आपराधिक प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। टूटी कलम
आरोपी के विरूद्ध परिवादी बजरंग लाल अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उसने परिवादी से रकम मांग कर छोटे अतरमुड़ा मोहल्ला में जमीन खरीद कर उसे बराबर का भागीदार बनया और इस भागीदारी की लिखापढ़ी भी नोटरी के समक्ष निष्पादित कर दिया लेकिन बाद में चोरी छिपे उसने अकेले ही पूरी जमीन को ५१,०५,०००/-(इक्यांवन लाख पांच हजार रूपए) में बेच कर पूरी रकम का गबन कर लिया। टूटी कलम
आरोपी ने उपरोक्त जमीन में अनूप सिंह, प्रदीप अग्रवाल और परमानंद गुप्ता को भी बराबर का भागीदार बनाया था लेकिन उन्हें भी जमीन बिकने की भनक नहीं लगने दी। टूटी कलम
इस ठगी का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि जालसाज प्रमोद बेरीवाल ने उन्ही लोगो को टोपी पहना दी। जो लोग इसके बुरे समय मे आर्थिक मदद कर परिवार का खर्च वहन करते थे एवँ काम धंधा करने में भी मदद किया करते थे। इस तरह के मामले सामने आने पर लोगो को दोस्ती पर से विश्वास उठ जाता है। सूत्र बतलाते है कि जिस दुकान को किराये पर लेकर प्रमोद व्यवसाय चला रहा है। उस दुकान को भी षडयंत्र कर हथियाने की साजिश रच चुका है। टूटी कलम