@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम◾ डॉट कॉम# रायगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में गुड़ाखु फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर कुछ तथाकथित लोग हवा देने में लगे हुए थे। ये वही लोग है जो अपने आकाओं (कई) के सभी मामलों पर पर्दा डालने एवं मीडिया मैनेजमेंट की दलाली बखूबी से निर्वहन कर एडा बनकर पेड़ा खाते है एवं पुलिस के डंडे से बचने के लिए चाटुकारिता की भी हदे लांघ जाने पर किसी भी किस्म की झिझक,संकोच,शर्म नही करते है। टूटी कलम

लोगो की मंशा थी कि शर्मा परिवार पर आपराधिक मामला दर्ज हो परन्तु पुलिस जांच में हादसा होना पाया गया एवं दुर्घटना के कारण मृत होना पाया गया। जिसपर पुलिस ने 304(A) का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। टूटी कलम
शर्मा परिवार का इंसानी चेहरा सामने आया. इस दुर्घटना से व्यथित शर्मा परिवार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई एवँ मृतक के परिवार से किसी एक को नौकरी एवँ बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवँ शादी की जिम्मेवारी स्वयं के द्वारा पूरी करने की घोषणा की गई। लक्ष्मी कांत,बृजमोहन, कैलाश शर्मा के परिवार ने प्रदेश स्तर पर कोई यूँ ही नाम नही कमा लिया है। टूटी कलम