◾घर के बाहर खड़ी कार को आग लगाने वाले दो उत्पाती युवक गिरफ्तार◾आरोपियों पर चक्रधरनगर थाने में मारपीट का भी मामला है दर्ज◾#चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों पर की 151 CrPC की कार्यवाही, दोनों गये जेल◾चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के उभरते रंगबाज है दोनो आरोपी◾
@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम#*रायगढ़*
दिनांक 05.11.21 की रात करीब 2:30 बजे बेलादुला खर्रा घाट के पास बेलादुला के विकास सिंह ऊर्फ मोनू और उसके साथियों द्वारा बेलादुला के विद्ययाधर साहू और उसके दोस्तों के साथ गाली गलौच मारपीट किया गया था । रिपोर्टकर्ता विद्ययाधर साहू द्वारा रात में भी थाने जाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । सुबह चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी विकास सिंह ऊर्फ मोनू और उसके साथी सोनी पाण्डेंय निवासी कौहाकुण्डा पहाड मंदिर को हिरासत में लिया गया । आरोपी विकास सिंह ऊर्फ मोनू तथा सोनी पाण्डेंय के विरूद्ध कौहाकुण्डा पहाड मंदिर में रहने वाले शिवकुमार मालाकार द्वारा उसके घर के बाहर खड़ी डिजायर कार को दिनांक 03/11/2021 की रात्रि इन्हीं दो युवकों द्वारा आग लगाये जाने की शंका व्यक्त कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा डिजायर कार में आग लगाने की बात कबूल किये हैं । घटना के संबंध में आगजनी का अपराध दोनों आरोपियों पर दर्ज किया गया है । दोनों आरोपी 1- सोनी पाण्डेंय पिता स्व.कन्हैया लाल पाण्डेंय उम्र 21 वर्ष कौहाकुण्डा पहाड मंदिर चक्रधरनगर 2- विकास सिंह ऊर्फ मोनू पिता मुकुंद सिंह उम्र 22 वर्ष बेलादुला देवलास चौक चक्रधरनगर के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने पर आरोपियों के विरूद्ध चक्रधरनगर थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह द्वारा पृथक से धारा 151 जाफौ की कार्यवाही कर दोनों को न्यायालय पेश किया गया, जहां दोनों के विरूद्ध जेल वारंट जारी किये जाने पर दोनों को जेल दाखिल कराया गया है । मारपीट के मामले में आरोपियों के फरार साथियों धरपकड़ में चक्रधरनगर पुलिस जुटी हुई है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश नारायण पांडेय, आरक्षक विक्कु सिंह, चन्द्र कुमार बंजारे की विशेष भूमिका
रही है । टूटी कलम