@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़.. कल जूटमिल क्षेत्र में हुई घटना के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष ने अपने चंगु-मंगुओ के साथ जूटमिल चौकी का घेराव कर लाश को बीच सड़क पर रख कर लगभग 5 घँटे तक यातायात बाधित कर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को हलाकान कर दिया था एवँ 1 करोड़ रुपये की मांग कर मुख्यमंत्री,पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद, हाय हाय,शेम शेम के घण्टों लगाए गए थे। टूटी कलम
आज जिला भाजपा अध्यक्ष के जोरापाली स्थित फैक्ट्री में एक मजदूर का हाँथ मशीन में बुरी तरह से कुचला गया। मामले को दबाने के लिए न पुलिस को सूचना दी गई और न ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया अपितु मोटी रकम खर्च निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही “टूटी कलम” ने प्रमुखता से उजागर कर समाचार वायरल कर दिया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जांच के आदेश दे दिए। आनन फानन में औद्योगिक श्रम एवं सुरक्षा विभाग की टीम उक्त प्लांट जा पहुंची एवं सुरक्षा के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच करने में जुट गई है। टूटी कलम
घायल मजदूर का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बतलाया कि मजदूर के हाँथ की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है एवं ऑपरेशन करने के पश्चात ही वास्तविक स्थिति बतलाई जा सकती है। टूटी कलम