✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…खरसिया शहर में सिलसिलेवार हो रही चोरियों को लेकर खरसिया पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोग तरह तरह की कानाफूसी कर रहे है एवं खरसिया क्षेत्र के निवासी रात्रि जागरण के लिए मजबूर हो चुके है। उनके मन से सुरक्षा की भावना हटकर वे अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे है। कुछ माह पूर्व चोरी के कारण लैलूंगा में मित्तल दम्पति की हत्या तथाकथित नाबालिगों के द्वारा कर दी गई थी। जिसका डर भी जिले वासियो के मन मे समाया रहता है। टूटी कलम


खरसियाया चौकी क्षेत्र में बीती रात्रि 2 जगहों पर हुई चोरी
(1) शादी में गए सुने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए पार किये लाखों नगदी व 27 तोला सोने के जेवर
(2) होम गैलरी दुकान का ताला तोड़कर नगदी 500 व डीवीआर ले उड़े चोर
खरसिया— बीती देर रात्रि खरसिया चौकी क्षेत्र के 2 जगहों पर चोरों ने धावा बोलते हुए, एक सुने मकान तथा होम गैलरी दुकान का ताला तोड़ कर की लाखों की चोरी
वही पहली घटना जवाहर कॉलोनी में हुई है, जहां अनिता देवी मंछानी पति – गोपाल मंछानी, उम्र – 55 वर्ष अपने परिवार सहित, घर में ताला लगाकर भांटापारा बिलासपुर शादी में गए हुए थे। भोर सुबह लगभग 3:45 मिनट में जब घर पहुंचे तो देखा मेन गेट के दरवाजे के कुंडा टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। प्रार्थिया अनिता देवी ने बताया की घर में रखे लगभग 6 लाख रुपये व 27 तोला सोने के जेवर नही है। अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। टूटी कलम
वही पहली घटना की विवेचना की ही जा रही थी तभी दूसरी चोरी की घटना की जानकारी मिली, जो हमालपारा स्थित होम गैलरी दुकान में हुई थी। दुकान संचालक वरुण अग्रवाल, पिता – विष्णु अग्रवाल, उम्र – 30 वर्ष ने बताया की उसके दुकान के दरवाजे की भी कुंडी चोरों ने तोड़कर, गल्ले से लगभग 500 रुपये व सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी कर लिए हैं। टूटी कलम

चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडेय, थाना प्रभारी सुम्मतराम राम साहू व चौकी प्रभारी जी. पी. बंजारे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ डॉग स्क्वायड के मदद से चोरी की पतासाजी की जा रही है।
उक्त दोनो चोरी की घटना में खरसिया चौकी पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर, मामले को विवेचना में लिया है। टूटी कलम
पुलिस कप्तान पहुंचे खरसिया….दो चोरियों के वारदात की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा जनदर्शन खत्म करके खरसिया प्रस्थान किये। उनके आने की खबर पाकर पुलिस अमला चुस्त-दुरुस्त होने के प्रयास में जुट गया। खरसिया थाना प्रभारी उनकी अगुआई में कुनकुनी तक आ गये थे। जो शायद कप्तान को छोड़ने रायगढ़ भी आ सकते है। कप्तान की अगुआई के लिए इतनी दूर तक आना प्रश्नवाचक चिन्ह बन गया है। टूटी कलम
खरसिया थाने के प्रभारी बदलने की मांग उठनी शुरू हो गई…खरसिया नगर में दबी जुबान से थाना प्रभारी के बदले जाने की मांग उठने लगी है। लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बतलाया कि खरसिया शहर दिनों दिन असमाजिक तत्वों,गांजा,अवैध शराब,कबाड़,जुआ,सट्टा आदि अवैधानिक कार्यो का जंक्शन बनता जा रहा है पुलिस की कृपादृष्टि से फलफूल रहे है। जिनपर नियंत्रण रखने के लिए तेजतर्रार, अनुशासन प्रिय, चापलूसी से परे थाना प्रभारी, अधिकारी की पदस्थापना की जानी चाहिए। टूटी कलम