✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़……..पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों का बर्थ डे थानों,कार्यालय में मनाने के लिए गए निर्णय के रुझान आने शुरू हो गये है। पूरे पुलिस परिवार ने एस पी के इस निर्णय को साधुवाद समझा जा रहा है।जिले के सभी थाना, चौकियों के स्टाफ एक दूसरे की जन्म तारीख पूछते नजर आ रहे है। टूटी कलम
थाना सारंगढ़ में मनाया गया जन्मदिन….सारंगढ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल का जन्मदिन सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया थाना प्रभारी विवेक पाटले के द्वारा अर्जुन को केक खिलाकर शुभकामनाएं एवं उपहार देकर सम्पूर्ण थाना स्टाफ को केक खिलाया गया साथ ही स्वल्पाहार भी करवाया गया। उक्त अवसर पर थाना स्टाफ मौजूद रहा। जिन्होंने ताली बजाकर अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।उपस्थित लोगों में सब इंस्पेक्टर गौतम, प्रधान आरक्षक राजेश साहू,प्रधान आरक्षक बरिहा, आरक्षक श्याम प्रधान,जनजीवन,प्रह्लाद चंद्र, महिला आरक्षक शारदा राठौर,संपति भगत आदि रहे। टूटी कलम