✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम…. तहसील कार्यालय विवाद के बाद किसी कुर्रे ने ऐसी धमकी भरी पोस्ट फेसबुक पर शेयर कर चल रहे विवाद में आग में घी डाल दिया। जिसकी प्रिंट आऊट निकलवाकर पुसौर तहसीलदार ने चक्रधरनगर थाने में लिखित शिकायत कर शिष्ट मंडल पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से भी मिलकर शिकायत की कॉपी सौपी। जिसपर एस पी ने तत्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन राजपत्रित अधिकारीयो को दिया। टूटी कलम

फेसबुक पोस्ट पर लिखने का तरीका धमकी भरा एवँ काफी भयभीत करने वाला है। जिसपर क्षेत्रीय नेताओ एवँ मंत्री को भी संज्ञान लेने की महती आवश्यकता है अन्यथा पोस्ट करने वाले के साहस में वृद्धि होकर जघण्यकाण्ड कार्य का कभी भी अंजाम दिया जा सकता है टूटी कलम
पुसौर तहसीलदार ने आवेदन में लिखा है कि वे इस पोस्ट के बाद से काफी भयभीत और डरे हुए है। घर से कार्यालय और कार्यालय से घर आने जाने के वक्त उनके मन मे हमला होने की चिंता धर गई है। उन्होंने किसी बी एल कुर्रे अधिवक्ता के नाम से चक्रधरनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है एवं शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर रायगढ़ एवँ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को भी प्रेषित कर दी है।टूटी कलम

अब यह देखना है कि रायगढ़ पुलिस धमकी देने वाले अधिवक्ता पर कब और किस तरह की कार्यवाही करती है। तहसील विवाद के कारण अधिवक्ताओं के प्रति सहानुभूति खत्म सरीखे हो गई एवं उक्त पोस्ट के बाद तो जनमानस खुलकर अपनी भड़ास निकाल रहे है। इसे कहते है हमे तो अपनो ने लूटा है,गैरों में कहां दम था,मेरी कश्ती भी वहाँ डूबी जहाँ पानी कम था। टूटी कलम

