✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…गत दिनों वकीलों के उत्पात के वायरल वीडियो एवँ फोटो को देखते हुए अब जन साधारण भी जिला प्रशासन के पक्ष में आने लगे है। फेसबुक पर वकीलों के खिलाफ लोगो ने खुलकर लिखने की शुरुआत कर दी है। पूरे जिले में कुछ दागदार वकीलों के कारण पढ़े लिखे उच्च शिक्षित वर्ग पर तरह तरह की फब्तियां कसी जा रही है फिर भी अधिवक्ता संघ राजस्व न्यायालय का काम बंद करने की धमकियां दे रहा है।आरोपित वकीलों का सांथ देना प्रत्याशी वकीलों की मजबूरी है जिसका एकमात्र कारण 17 तारीख को होने वाला अधिवक्ता संघ का चुनाव है ताकि कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का विश्वास मतदाता वकीलों पर जताया जा सके। जबकि कुशाग्र बुद्धि के माने जाने वाले अधिवक्ता आरोपित वकीलों के चाल-चलन,आचरण,व्यवहार,मानसिकता से भलीभांति परिचित है। टूटी कलम
अधिकारियों के नाम पर मोटी धनराशि ऐंठी जाती है ग्रामीणों,आदि से…..तहसील कार्यालय में उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने बतलाया कि वे दूर दराज से आते है। उनके भोलेपन का फायदा उठाकर बाहर मंडराते रहने वाले वकील उठाते है। जमीन का सीमांकन, हस्तांतरण,नामांतरण शीघ्र करवाने एवं अधिकारियों से अपने मधुर सम्बन्धो का झांसा देकर अधिकारियों को मोटी रकम देने के नाम पर जेबें खाली करवा ली जाती है। समय पर रकम पास नही होने पर वे गिरवी,उधारी कर रकम लाकर वकीलों को सौप देते है। वकील अधिकारियों को कुछ हिस्सा देकर शेष रकम गडाम कर लेते है। टूटी कलम
शराब के काफी शौकीन है कुछ कानून के जानकार….हुए एपिसोड के बाद यह बात सामने आई कि न्यायलय में शराब प्रेमी कुछ वकील मंडराते रहते एवँ यदाकदा केस मिलने पर अधिकारियों से लड़ते भिड़ते रहते है। जिसका अवलोकन कभी भी न्यायालय, कलेक्ट्रेट, तहसील परिसरों में किया जा सकता है। जहां यत्र तत्र सवर्त्र शराब की खाली शीशियाँ, डिपोजल गिलास,पान पाउच,मिक्चर के रैपर,सिगरेट के ठूंठ,आदि देखे जा सकते है। न्यायलय,कलेक्ट्रेट,तहसील कार्यालय के अतिरिक्त सभी शासकीय कार्यालयों में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से प्रत्येक दिन प्रत्येक खास की जांच करने की अनिवार्यता कर देनी चाहिए। टूटी कलम
कानूनविदों को मझधार में छोड़कर जा छिपे आरोपित वकील…. भीड़ की शक्ल में अपने आप को हीरो समझकर अधिकारियों,कर्मचारियों से गाली गुफ्तार करने वाले कुछ वकील पुलिस में एफआईआर दर्ज होते ही गधे के सिंग की तरह से गायब हो गए और अधिवक्ता संघ की प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिए। टूटी कलम