✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ ……. तहसील कार्यालय में वकीलों के द्वारा की गई मारपीट को लेकर अधिवक्ता संघ हर सुबह बैकफुट पर आ रहा है। पुलिस ने वायरल 1 वीडियो के आधार पर 4 आरोपित वकीलों की गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है। वकीलों की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता संघ ने राजस्व न्यायलय,भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध शंखनाद कर न्यायलय के बाहर स्थापित दो पुतलो पर 2,2 जूते मारकर न्यायलय में बगैर यूनिफॉर्म के काली पट्टी बांधकर कार्य करने की मंशा की हवा उस समय सरक गई। जब तहसीलदार न्यायलय के लिपिक रामप्रसाद सिदार ने युवा अधिवक्ता आशीष मिश्रा के द्वारा तहसील न्यायलय में घुसकर मारपीट करने का लिखित आवेदन एवँ एक नये वायरल वीडियो की क्लिपिंग नगर पुलिस अधीक्षक को सौप कर आगे की कार्यवाही करने का निवेदन किया।

उक्त शिकायत के बाद वकीलों के प्रेक्टिश लाइसेंस निरस्त किये जा सकते है क्योंकि वायरल वीडियो में तहसीलदार न्यायलय के भीतर मारपीट करने की स्पष्ट झलक दिखलाई पड़ रही है एवं उक्त वीडियो को फेब्रिकेटेड वीडियो शायद साइबर सेल भी अप्रमाणित नही कर सकेगा। टूटी कलम
इस वीडियो के सामने आने के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी संघ आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में मिनी स्टेडियम में लगातार धरना प्रदर्शन पर जुटे हुए है। न्यायलय के अंदर घुसकर मारपीट करने वाला घड़ा भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लड़ने की हास्यास्पद लड़ाई लड़ रहा है। टूटी कलम
उमेश्वर बाज नायब तहसीलदार रायगढ़
बंदे राम भगत नायब तहसीलदार रायगढ़
माया अंचल तहसीलदार तमनार
सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार घरघोड़ा
हितेश साहू तहसीलदार खरसिया
सुनील अग्रवाल तहसीलदार रायगढ़
जगतराम शतरंज तहसीलदार लैलूंगा
राहुल पांडे तहसीलदार सारंगढ़
भोजकुमार डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़
विक्रांत सिंह राठौर नायब तहसीलदार रायगढ़
अनुराधा पटेल नायब तहसीलदार रायगढ़
पुष्पेंद्र राज नायब तहसीलदार रायगढ़
आयुष तिवारी नायब तहसीलदार रायगढ़
अर्पण कुर्रे नायब तहसीलदार रायगढ़
रॉकी एक्का नायब तहसीलदार रायगढ़ आदि धरने पर डटे हुए है। टूटी कलम
