छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन पूरे देश में पुलिस सेवा के द्वारा कड़ाई बरती जाती है और कड़ी निगाहें रखी जाती है. किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए खुफिया तंत्र मेटल डिक्टेटर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं और परेड ग्राउंड में घुसने से पहले पूरी जांच की जाती है दिया जाता है तब आगे बढ़ने दिया जाता है.
कवर्धा कांड पर पूरे देश का सर शर्म से झुक गया. छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर जिसे प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का गृह नगर माना जाता है. वहां 15 अगस्त का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही दशकों से खचाखच भरे मैदान में युवकों के दो दलों के बीच इस तरह से पटका पटकी की गई. जिसे देखकर WWF कुश्ती की याद आ गई. मौके पर उपस्थित पुलिस ने एक दो उपद्रवी तत्वों को पकड़ लिया. मगर इस कांड को अंजाम देने वाला हीरो इतनी तेजी से भागा कि दैनिक परेड और व्यायाम न करने वाले पुलिस वाले उसे पकड़ नहीं पाए. सबसे बड़ी कमी यह है कि युवक एवं जवान लड़कों को आरक्षक नहीं बनाया जा रहा है. पुराने वाले जवान लड़के अधेड़ और अधेड़ वृद्ध बन रहे है. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक थानों में पुलिस पर की भारी कमी है. जब तक इस कमी को दूर नहीं किया जाएगा. तब तक अपराध हो और अपराधी सर उठाते रहेंगे.
जब प्रदेश के गृह मंत्री के गृह नगर का यह हाल है तो पूरी प्रदेश की स्थिति क्या होगी सोचा जा सकता है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदिवासी होने के बावजूद आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है. पर्यावरण मंत्री के गृह जिले में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. चारों तरफ फ्लाई ऐश फेंका जा रहा है. उद्योगों के द्वारा काला जहर उगला जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास के कार्य अधूरे पड़े हुए हैं.