🔭 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया कर्मी के मुखबिरी पर पुलिस ने 24 किलो गांजा जप्त करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस की विवेचना एवं लिखा पढ़ी पूरी होने पर संपूर्ण जानकारी अगले समाचार में प्रेषित की जाएगी। तब तक के लिए बने रहे टूटी कलम के साथ।









