🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ कहते हैं कि “आवश्यकता आविष्कार की जननी” है और इस कहावत हो सच कर दिखाया है पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने, रायगढ़ शहर के मध्य से जब रेलवे फुट ओवर ब्रिज बनाये जाने की स्वीकृति तत्कालीन भाजपा सरकार को दे दी थी तब उनका जबरदस्त विरोध हुआ था। तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया के बुलंद हौसलों की वजह से रेलवे ओवरब्रिज के आड़े आ रहे सैकड़ों दुकानों, भवनों को तोड़ा गया था। जिनके अवशेष अभी भी देखे जा सकते हैं। फ्लाई ओवर ब्रिज की वजह से आम जनमानस की नजरों में विजय अग्रवाल खलनायक की भूमिका में आ गए थे। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और वे सन 2008 के चुनाव में मंत्री बनने की अपेक्षा जनाक्रोश की वजह से चुनाव हार गए थे.। सन 2003 में विजय अग्रवाल ने कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता को पटखनी देकर सनसनी मचा दी थी। उस समय शहर की बढ़ती जनसंख्या एवं यातायात को देखते हुए सन 2000 में आगामी 10 वर्ष के लिए शहर का मास्टर प्लान के अनुसार शहर में रेलवे ओवरब्रिज की आवश्यकता महसूस की गई थी। जिस पर कार्य करने की शुरुआत की गई तो उसके बाद विधासभा चुनाव आ गया और रेलवे ओवर ब्रिज विजय अग्रवाल की हार का कारण बन गया।
जो लोग कर रहे थे विरोध वे ही अब करते हैं गुणगान … रेलवे ओवरब्रिज की जद मैं आ रहे व्यवसायियों ने इसका जमकर विरोध किया था एवं इसकी रोक के लिए न्यायालय उच्च न्यायालय के चक्कर काट कर याचिका दायर की गई थी परंतु याचिका स्वीकार नहीं की गई। प्रभावितों के हर संभव प्रयास के बावजूद ओवर ब्रिज पन कार्ड तैयार हो गया और आमजन के उपयोग आने लगा। आज उक्त ओवरब्रिज की उपयोगिता मालूम चल रही है. यदि यह ओवर ब्रिज नहीं बना होता तो आज पूरे शहर का हाल बेहाल हो गया होता। यातायात का जनाजा निकल चुका होता। शहर के सभी मार्ग यातायात दबाव की वजह से 24 घंटे जूझ रहे होते. व्यवसायियों का पूरा दिन अपनी दुकानों के सामने से यातायात हटाने में गुजर जाता. सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन कई किलोमीटर लंबी लगी रहती। शायद रेलवे क्रासिंग से लेकर घड़ी चौक तक एवम रेलवे क्रॉसिंग से लेकर बीर चौक तक लग सकती थी। आज जूट मिल क्षेत्र व्यवसाय का बहुत बड़ा क्षेत्र बन चुका है। व्यवसायियों की पहली पसंद जूट मिल क्षेत्र हो गया है जहां बड़ी-बड़ी दुकाने एवं शोरूम खुल चुके हैं। अपने जीवन में जो कभी जूट मिल क्षेत्र नहीं गया होगा वह भी अब इस क्षेत्र की तरक्की एवं चकाचौंध देखने अवश्य जाता है। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने रेलवे ओवरब्रिज की सौगात देकर रायगढ़ के अस्तित्व में रहते तक विजय अग्रवाल का नाम अजर अमर हो चुका है। जिसे आने वाली पीढ़ी रायगढ़ की इतिहास में अवश्य ही पढ़ेगी। विजय अग्रवाल के विधायकी कार्यकाल के दौरान शहर में अनेकों विकास के कार्य हुए हैं। जिनको बतलाने पर एक मोटी कापी या रजिस्टर भर जाएगा। क्रमशः