💪 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ शहर में लगने वाले मीना बाजार के पक्ष में सत्ता पक्ष हावी हो चुका है क्योंकि विपक्ष साम, दाम, दंड, भेद नीति कि नीति के नतमस्तक हो कर फ्री पास की जुगाड़ में लगा हुआ है।जिनको शहर से कोई मतलब नही है। वैसे तो वर्तमान मीना बाजार संचालक चुनचुन सिन्हा के द्वारा सारी औपचारिकता पूरी कर दी गई है जिसके बावजूद कुछ असंतुष्ट लोगों के द्वारा मीना बाजार लगने पर छाती पीटी जा रही है। जिसका फैसला सोमवार को माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा कर दिया जाएगा कि चुनचुन के द्वारा मीना बाजार लगाया जाएगा अथवा नहीं, मगर पूरे आकलन करने के बाद यही लग रहा है कि मीना बाजार सावित्री नगर में ही लगाया जाएगा।





