🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ … नगर पालिका निगम रायगढ़ के द्वारा एक अनूठी शुरुआत की जा रही है. सभी कॉलोनी के अतिरिक्त रिहायशी मकानो,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर QR कोड वाले छोटे-छोटे फ्लेक्स चस्पा किए जाएंगे ताकि इस कोड के द्वारा संपत्तिकर, समेकितकर,जलकर,यूजर चार्ज आसानी से अदा किए जा सकेंगे।
रायगढ़ नगर पालिका निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बतलाया कि जनता भीड़भाड़ से बचने एवं अनावश्यक रूप से समय बर्बाद होने के कारण निगम में टैक्स पटाने आने में अरुचि दिखलाते हैं। अतः मंथन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि शहर के बड़े-बड़े संपत्ति कर समेकित कर जल कर दाताओं को घर बैठे टैक्स जमा करने की सुविधा की देनी चाहिए ताकि निगम के कोष में वृद्धि हो सके और इन करों के माध्यम से निगम कर्मचारियों के भुगतान सही समय पर हो सकेंगे। साथ ही धनराशि आने पर शहर के विकास की प्लानिंग की जा सकेगी । इसके अतिरिक्त शहर की सड़कों पर हुई गढ्ढो को भरा जाएगा। सुभाष चौक हनुमान मंदिर के सामने ओपन नाले पर, दानीपारा लालटंकी रोड कृष्णा कूलर के सामने नाली पर कंक्रीटीकरण, सत्तीगुड़ी चौक की सड़क पर हुए बड़े बड़े गढ्ढों को भरा जा सकेगा। ये कार्य सभी संभव हो सकेंगे जब जनता के द्वारा टैक्स पटाने में रुचि दिखलाई जाएगी।
शहर की सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए चार टीम तैयार की जाएगी जिनका वाहन उपलब्ध करवा कर रायगढ़ की सड़को को पशु को मुक्त नगर बनाया जा सके।