TuTi KaLaM RaIgArH : “घर का जोगी जोगना,आन गांव के सिद्ध” ™️ सिद्धिविनायक कॉलोनी में बह रही है भागवत ज्ञान की बयार ™️ कल रात्रि 8:00 संपन्न होगा श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह का कार्यक्रम ™️
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ इन दिनों रायगढ़ के सिद्धिविनायक कॉलोनी में भागवत ज्ञान की बयार रायगढ़ के युवा ब्राह्मण भारत भूषण शास्त्री के श्री मुख से बह रही है। जिसका श्रवण कर भक्तगण आनंदित एवं प्रसन्नचित्त होकर स्वयं को भाग्यशाली समझ रहे हैं। भारत भूषण शास्त्री से भागवत ज्ञान सुनकर लोगों को यह महसूस हो रहा है कि प्रयागराज, वाराणसी के किसी कथावाचक के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। भारत भूषण के द्वारा आकर्षक अंदाज में मंत्रमुग्ध कर देने वाले भागवत ज्ञान के श्लोक कहकर उसका हिंदी में भावार्थ समझाया जा रहा है। फूलों से सजे पंडाल एवं अगरबत्तियों की खुशबू से पूरा वातावरण भक्ति मय बन चुका है।
कल होगा श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का कार्यक्रम… भागवत ज्ञान की अगली कड़ी में कल रात्रि 8:00 बजे प्रभु श्री कृष्ण एवं माता रुक्मणी का विवाह का मंचन अति आकर्षक एवं भव्य तरीके से संपन्न करवाया जाएगा. जिसके लिए कछवाहा परिवार के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। कछवाह परिवार ने नगर वासियों से श्री कृष्ण विवाह में शामिल होकर विवाह के साक्षी बन कर श्री कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
28 तारीख को होगा हवन एवं महा भंडारा का आयोजन… 27 तारीख तक चलने वाले भागवत ज्ञान सप्ताह का समापन 28 तारीख के को हवन, पूर्णाहुति के पश्चात महा भंडारा कर किया जाएगा.
भारत आभूषण शास्त्री ने समा बांध दिया नगर के होनहार युवा ब्राह्मण भारत भूषण शास्त्री ने भागवत कथा का वाचन कर ऐसा समा बांध दिया कि मानो उत्तर प्रदेश, बिहार ,आदि से किसी पंडित को बुलाकर भागवत ज्ञान बांटा जा रहा है। भारत भूषण शास्त्री के द्वारा आकर्षक अंदाज में एवं अपनी मधुर वाणी के द्वारा प श्रोताओं के दिलों में अपनी छाप छोड़ी जा रही है। रायगढ़ जिले में कलाओं की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ पारखी नजरों की