🌀 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ जन्माष्टमी मेले के अवसर पर शहर की नामचीन सामाजिक संस्था युवक संघ रामनिवास टॉकीज चौक के द्वारा फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे लगातार दो दिनों तक बाहर से आए हुए सभी दर्शनार्थियों के लिए निशुल्क भोजन,पानी की व्यवस्था की गई है। कल सुबह 11:00 बजे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश स्तरीय कदावर नेता ओपी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि यूथ आईकॉन समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेंधरा) के द्वारा भंडारा का शुभारंभ किया गया। अपने हाथों से दर्शनार्थियों को गरमा गरम भोजन परोसा गया। जिसके बाद दर्शनार्थियों का रेला उमड़ पड़ा। जो रात्रि 11 बजे तक निरंतर जारी रहा। लगभग 12 घंटे तक जारी अनवरत भंडारे में लाखों लोगों ने भोजन ग्रहण कर युवक संघ के कार्य को सरहाया गया। भव्य भंडारे में गरमा गरम दाल, चावल, सब्जी, कढ़ी, बूंदी,परोसी गई। जहां हजारों दर्शनार्थियों ने भरपेट भोजन किया। युवक संघ के सदस्य अपने पूरे मनोयोग ऊर्जा के साथ बगैर थके भंडारा प्रसाद बांटने में लगे रहे।
लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड के अतिरिक्त अन्य महिलाओं ने भोजन बांटने में सहयोग प्रदान किया.. लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की महिलाओ पायल अग्रवाल (पुष्पक) बीना चौहान,चंपा अग्रवाल, लता अग्रवाल (डोरा) सुरेषा चौबे (कमांडेंट) आदि ने भंडारा स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए युवक संघ के कार्यकर्ताओं को कुछ राहत प्रदान की गई। समाजसेवी महिलाओं के द्वारा प्रसन्नता पूर्वक भोजन का वितरण किया गया।
भंडारे में किसी भी किस्म का भेदभाव नहीं किया गया.. भव्य भंडारे में श्रद्धालुगण परिवार एवं बच्चों सहित कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे। भंडारा स्थल पर किसी भी किस्म की अवस्था देखने को नहीं मिली और ना ही कोई वीआईपी सिस्टम देखने को मिला। सामान्य एवं विशिष्ट सभी लोग लाइन में लगाकर प्रसाद लेते रहे और ग्रहण करते रहे। टिफिन में प्रसाद पैक कर नही बांटा गया।