टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ रायगढ़ विधायक ओपी ने जन दर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग को तीन दिनों के अंदर ही पूरा कर दिया । विदित हो कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर एंबुलेंस की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जन दर्शन के दौरान इस मांग को गंभीरता से लेते हुए वित्त मंत्री ओपी ने तत्काल राज्य शासन से चर्चा कर इस बहुप्रतीक्षित मांग पर स्वीकृति की मुहर लगाई।
सरिया क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की मांग सालो से रही है। बढ़ती दुर्घटनाओ सहित अन्य आपातकाल परिस्थितियों के मद्देनजर एंबुलेंस की अनुपलब्धता से क्षेत्र की जनता इलाज से वंचित हो रही थी। सही समय पर इलाज नही मिलने से मरीजों की जान पर भी खतरा बना हुआ था। गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन सरिया क्षेत्र में वित्त मंत्री ओपी के जन दर्शन लगाया था इस दौरान तहसीलदार एसडीएम थाना प्रभारी भी मौजूद थे। आम जनता से मिली बहुत सी समस्याओं का निराकरण उन्होंने तत्काल किया और संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन दर्शन के दौरान क्षेत्र के जागरुक युवाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष चिकित्सीय असुविधाओ की स्थिति से उन्हे अवगत कराते हुए एम्बुलेंस की मांग रखी। जनता की मूलभूत सुविधा से जुड़े इस मांग को वित्त मंत्री ओपी ने गंभीरता से लिया और राज्य शासन के संबधित अधिकारियों को समुचित निर्देश देते हुए तत्काल एंबुलेंस की मांग को स्वीकृति प्रदान कराई।







