टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में सुबह भोर में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम भगोरा के जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही किया गया । थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि भगोरा के जंगल नाला किनारे अवैध शराब महुआ बनाने ड्रुम में काफी मात्रा में महुआ सड़वा (पाश) रखा हुआ है । जानकारी पर पुलिस टीम आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल में नाला किनारे शराब बनाने के स्थान पर छापामार कार्यवाही किया गया गया । शराब बनाने वाले मौके से भाग गये थे, जहां करीब 12 ड्रम में शराब बनाने रखे हुए महुआ सड़वा को पुलिस टीम ने नष्ट किया । थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी कराकर अवैध शराब बेचने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को किसी भी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने कहा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के साथ प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे और शांति मिरी शामिल थे ।







