टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम न्यूज रायगढ़ .. पिछले कुछ दिनों से जूट मिल पुलिस के विषय में दो बातें सामने आ रही थी. वह उस समय पूरी तरह से बे बुनियाद एवं सत्य साबित हो गई जब दुष्कर्म पीड़िता ने जूट मिल थाना आकर मीडिया से रूबरू होते हुए. पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि व्यक्त कर दी. पीड़िता ने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने की वजह से वह दुबारा जूट मिल थाना नहीं आ सकी थी. इसके लिए उसकी स्वयं की गलती मानी जानी चाहिए. उसे पुलिस की कार्रवाई पर पूरा विश्वास है .
ज्ञात रहे की महिला उत्पीड़न मामले को लेकर रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं पूरा पुलिस विभाग काफी संवेदनशील है. पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के मामले पर तत्वरित कार्रवाई की जाती है और आरोपी चाहे कितना बड़ा भी रसूखदार,समाजसेवी,धनाढ्य क्यों ना रहे यदि उसने अनैतिक कार्य किया होगा तो उस कड़ी से कड़ी करवाई की जाती है. रायगढ़ जिले में एक भी दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाया है. अच्छे-अच्छे लोग अपने कार्य की सजा जेल में भूगत रहे हैं. रायगढ़ पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों को हरियाणा मुंबई दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड बंगाल से खोज कर लाती है एवं पीड़िता को न्याय दिलवाया जाता है. पुलिस के द्वारा इतने अधिक,प्रमाणित साक्ष्य,सबूत इकट्ठे किए जाते हैं की दुष्कर्म के आरोपी को उच्च न्यायालय से भी जमानत नहीं मिल पाती है. रायगढ़ पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के अतिरिक्त हत्या,चोरी,डकैती,लूट आदि मामलों पर भी आरोपियों पर शिकंजा कसा जाता है और इन सभी मामलों में रायगढ़ पुलिस की सफलता की कहानी भरी पड़ी है.








