🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़… पिछले तीन दशक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कट्टर हिंदुत्व वादी, भाजपा के लिए अपनी कलम चलाने वाले हंडी चौक रायगढ़ निवासी गणेश अग्रवाल (मटका) के द्वारा समय, काल,परिस्थिति, फायदे को देखते हुए विधिवत भाजपा का गमछा धारण कर लिया है. फिलहाल 5 साल प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी इसलिए मत चूको चौहान की तर्ज पर गणेश ने भी एक कदम आगे बढ़कर लॉग ऑन के ऊपर से शॉट खेल दिया है. मगर बाउंड्री पर ओ पी चौधरी है. वे किसी भी तरह से गणेश के द्वारा लगाई गई शॉट पर रन बटोरने नहीं देंगे. ओ पी ने स्पष्ट कह दिया है कि जो भी उनके नाम से एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसको जूते की माला पहनाई जाएगी. अब देखना यहां है कि ओपी चौधरी के द्वारा सबसे पहले किसको जूते की माला पहनाई जाएगी.
इन पांच सालों में ओपी चौधरी अपने ऊपर कोई भी दाग नहीं लगाना चाहेंगे क्योंकि उनका मकसद छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने का है. ओपी चौधरी कोयले के खेल में बेदाग रहना चाहेंगे. वे अपने मार्फत कोयला, शराब,कबाड़,जमीन,रेत,फ्लाई ऐश,जुआ सट्टा के माफियाओं को पर पनपने नहीं देंगे. वे कदापि यह नहीं चाहेंगे की आने वाले समय में उनके मुख्यमंत्री पद की कुर्सी आरोपो की वजह से खतरे में पड़ जाए. ठेका, परमिट, लाइसेंस की चाहत रखने वालों को से ओ पी के द्वारा स्वयं को दूर रखा जाएगा. छोटे-छोटे मामले को लेकर ओ पी को फोन लगाने वालो का फोन ओ पी ने वित्त मंत्री बनने के बाद से उठाना बंद कर दिया है और व्हाट्सएप भी ब्लॉक कर दिया गया है.
भाजपा गमछा धारण करने वाले पत्रकार गणेश अग्रवाल ने सन 2018 में भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय रोशन लाल का खुलकर विरोध किया था एवं सोशल मीडिया पर उन्हें मौसा के नाम से संबोधन कर कर कटाक्ष किए जाते थे और व्यंग्य बाण चलाए जाते थे. गणेश अग्रवाल भाजपा के खिलाफ मटका छाप से पार्षद चुनाव लड़कर हार चुके हैं. गणेश अग्रवाल संघ परिवार से जुड़े स्वर्गीय जगदीश अग्रवाल के बेटे है।