टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़….. अरसे बाद रायगढ़ वन मंडल विभाग के द्वारा आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ की रेंजर ललिता पटेल को कुछ दिनों से शहर में तेंदुए की खाल आने की सूचना प्राप्त हुई थी. लीला पटेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए वन मंडल अधिकारी रायगढ़ से कार्रवाई करने हेतु मार्गदर्शन मांगा एवं सर्च वारंट लेकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया. कार्रवाई करने से पहले रेंजर लीला पटेल ने अपने मुखबिर लगाकर मामले की तस्दीक की गई. सूचना सही होने पर उचित समय जानकर कोतरा रोड स्थित सिटी प्लाजा के बगल में शर्मा गली के अंदर सागर सिलाई मशीन वाले आकाश वर्मा के घर पर अपने मातहतो सहित छापेमारी कर दी. छापेमारी के समय घर पर वृद्ध जन थे एवं आकाश वर्मा अनुपस्थित था. ललिता पटेल ने सच वारंट दिखाते हुए घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. सभी कमरों में खोजबीन करने पर कुछ नहीं पाया गया. तब रेंजर के आदेश पर नहानघर की तलाशी ली गई तो उन्हें ऊपर टांड़ पर कई भरे कार्टून समान मिले. जिसमें से एक कार्टून में तेंदुए की खाल पाई गई.
रेंजर लीला पटेल के द्वारा फीता से नापने पर तेंदुआ की लंबाई 5 फीट पाई गई. रेंजर ने बतलाया की तेंदुए की खाल में नाखून एवं दांत सही सलामत पाए गए एवं खाल गीली पाई गई. जिससे यह अंदाजा होता है कि तेंदुए का शिकार किए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. तलाशी लेने पर एक एयर पिस्टल एवं खाली खोखा भी बरामद किया गया. छापेमारी की खबर सुनते ही घर मालिक आकाश वर्मा फरार हो गया. जिसके बाद वन मंडल के कर्मचारियों के द्वारा पंचनामा,गवाह आदि तैयार कर समानों को जप्त करते हुए. वन मंडल अधिकारी को सूचना दे दी गई. अब आगे की जांच आरोपी आकाश वर्मा के मिलने के बाद ही बढ़ सकेगी. आकाश वर्मा ही यह बतला पाएगा की तेंदुए की ताजा खाल उसके पास कहां से आई ? उसने किस से खरीदा ? क्या वह पहले भी इस कार्य में संलिप्त रहा है ? क्या तेंदुए का शिकार उसके द्वारा किया गया है ? वह तेंदुए की खाल कहां बेचना चाहता था ? तेंदुए की खाल का विक्रय,क्रय के कारोबार में कौन लिप्त है ? बरहाल आकाश वर्मा की गिरफ्तारी के लिए खबरीलालो को सतर्क कर दिया गया है.
पूरे मामले का खुलासा आकाश वर्मा ही कर सकता है. मगर आज रायगढ़ शहर में रेंजर लीला पटेल की जमकर तारीफ हो रही है कि जिस काम को बड़ी-बड़ी मूछे वाले मर्द नहीं कर पाए. वह एक महिला ने कर दिखाया. आकाश वर्मा पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया है. विलुप्त हो रही शेर प्रजाति का शिकार करने या उसके शरीर के अंग खरीदने बेचने के मामले में आरोपियों को कड़ी एवं लंबी सजा मिलनी सुनिश्चित है. वन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा रेंजर लीला पटेल को सम्मानित किया जाना चाहिए एवं आगामी 15 अगस्त को विशेष अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र देने हेतु जिला प्रशासन की सूची में नाम दर्ज करवाना चाहिए. वन मंडल के साथ उड़न दस्ता के कर्मचारी भी शामिल रहे. छापेमारी के दौरान इन लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.उड़नदस्ता स्टाफ संदीप नामदेव, सोनेश टोप्पो, रायगढ़ रेंज के स्टाफ दीनबंधु प्रधान, प्रेमा तिर्की, शरद बेक,रजनी टोप्पो, लाखन सिदार, भूषण जांगड़े,सत्यम प्रधान