🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🌕.. रायगढ़ नगर पालिका निगम के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने महापौर पद पार्षद पद सहित एक तरफा चुनाव जीत कर कांग्रेस के सामने अंधकार भविष्य उत्पन्न कर दिया है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी थी. रायगढ़ शहर की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वार्ड नंबर 19 पर भाजपा के सुरेश गोयल और कांग्रेस की शालू अग्रवाल के बीच प्रतिष्ठा का मुकाबला था. लोग इसे कांटे की टक्कर मानकर चल रहे थे. मगर जब ईवीएम ne चुनाव परिणाम बताने शुरू किया तो मतगणना स्थल से कांग्रेसियों ने पलायन करना शुरू कर दिया. शुरूआती रुझान से ही सुरेश गोयल ने बढ़त बढ़ानी शुरू कर दीजिए. जिसको देखकर लगने लगा था कि सुरेश गोयल 1000 के करीब मतों से चुनाव जीतेंगे.
सुरेश गोयल की जीत में संकट मोचन बनकर सामने आ गए सुनील अग्रवाल (लेंध्रा).. मतदान होने से पूर्व वार्ड नंबर 19 की सीट भाजपा के हाथों से जाते दिख रही थी. तभी रायपुर में अपना निवास बन चुके सुनील ने रायगढ़ आकर मोर्चा संभाल लिया और वे सुरेश गोयल को जितवाने के लिए तन मन धन से लग गए और अपने सभी चहेतों,प्रशंसको, मित्रों,दोस्त यारों, रिश्तेदारों, जान पहचान वालों को सुरेश गोयल के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करने के लिए मोबाइल फोन पर सबसे संपर्क किये और मतदान के रोज सुबह से ही मतदान स्थल पर जाकर मतदान समाप्ति तक बगैर खाए पिए डटे रहे और आने वाले सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर सुरेश के पक्ष में मत मांगते दिखाई दिए. सुनील का प्रभाव पूरे रायगढ़ शहर में देखा जा सकता है. मिलनसार नरम दिल समाजसेवी सुनील अपने मीठे व्यवहार की वजह से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. सुनील के चुनाव संचालन ने रातों रात पूरी बाजी पलट दी. एक तरफ चुनाव जीत रही शालू अग्रवाल एक तरफा चुनाव हार गई. यहां तक की शालू के मायके गौरी शंकर मंदिर एवं ससुराल गांधीगंज में भी शालू को अपेक्षाकृत वोट नहीं मिले. जिसका का सबसे बड़ा कारण सुनील को ही माना जा रहा है क्योंकि सुनील की जान पहचान अग्रवाल समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के लोगों में भी है. जिसका पूरा फायदा भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोयल को मिल गया और वे एक तरफा चुनाव जीत गए. मतदान स्थल पर जितने भी रसूखदार, समाजसेवी, चेहरे दिखाई पड़ रहे थे. वे सभी सुनील से प्रभावित रहते हैं. अग्रवाल समाज के मतदाता थोक में परिवार सहित आकर भाजपा के पक्ष में मतदान करते देखे गए थे. वह सभी सुनील के मोबाइल फोन का कमाल था.