
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ नगर में श्याम प्रेमी युवाओं द्वारा 20 और 21 फरवरी को भव्य निशान यात्रा एवं कीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें 21 फरवरी को कीर्तन के लिए देश के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक कन्हैया मित्तल को रायगढ़ आमंत्रित किया गया है। आयोजक संस्था श्री श्याम सरकार के सदस्यों द्वारा कीर्तन की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। संस्था के सदस्यों ने रविवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर जाकर छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर विष्णु देव साय से उनके बंगले पर मुलाकात की और उन्हें रायगढ़ पधारने हेतु कीर्तन का आमंत्रण दिया गया। जिसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल भी उपस्थित थे। आमंत्रण देने वालों में प्रतिष्ठित समाजसेवी सुनील रामदास, युवा भाजपा नेता प्रवीण द्विवेदी, गोपाल अग्रवाल (पेंड्रा), अतुल पर्वत (भिलाई), जीवन पटेल एवं आयोजक मंडल से श्री श्याम सरकार के संस्थापक करण अग्रवाल, प्रकाश निगानिया उपस्थित थे। मुख्यमंत्री
विष्णु देव साय ने भजन गायक कन्हैया मित्तल का साल
ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कन्हैया मित्तल ने
अपनी मधुर वाणी से मुख्यमंत्री को भजन सुनाया। वहां उपस्थित सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने कृतार्थ कीर्तन का आयोजन स्वीकार करते हुए कीर्तन में आने का आश्वासन दिया एवं मुख्यमंत्री ने कृतार्थ कीर्तन की तारीफ की। कृतार्थ कीर्तन को लेकर पूरे रायगढ़ में जबरदस्त
उत्साह है
. ज्ञात रहे कि 20 फरवरी को स्थानीय गांधीगंज स्थित श्री राम मंदिर से निशान उठाया जाएगा और यात्रा प्रारंभ की जाएगी जो गांधी पुतला एमजी रोड रामनिवास टॉकीज चौक होते हुए श्री श्याम मंदिर तक पहुंचेगी. निशान यात्रा मार्ग में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर,चाय पानी आदि से स्वागत किया जाएगा. श्री श्याम मंदिर में भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है. 21 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे से स्थानीय रेड क्वीन मैरिज गार्डन में कन्हैया मित्तल के द्वारा अपनी मधुर वाणी से श्याम भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने एवं थिरकने पर मजबूर कर दिया जाएगा. रेड क्वीन मैरिज गार्डन में श्री श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर पूजा पाठ की जाएगी और सुगंधित इत्र,पुष्प अर्पण किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर आगंतुक भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है. श्री श्याम सरकार एवं श्री श्याम रसोई के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आग्रह किया है.