
🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹. शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब रॉयल के तत्वाधान में दिनांक 19 फरवरी से 23 फरवरी तक कृत्रिम पैर वितरण का आयोजन स्थानीय अग्रोहा भवन गौरी शंकर मंदिर रोड चौक रायगढ़ में किया जा रहा है. जहां जरूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम पैर लगाए जाएंगे. जिसके लिए बाहर से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं. रोटरी क्लब ऑफ़ रॉयल के सुशील रामदास ने टूटी कलम को बतलाया कि रोटरी क्लब रॉयल समय-समय पर मानव सेवा के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है. जिसका लाभ असहाय, मजबूर, गरीब लोगों को मिलता है. निशुल्क कृत्रिम पैर वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के द्वारा दिनांक 19 2 2025 को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा. कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्र (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) होंगे. उक्त कार्यक्रम दिनांक 23.02.25 तक आयोजित किया गया है. सुशील ने रोटरी क्लब रॉयल के सभी सदस्यों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निवेदन किया है.