समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… दिनांक 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. हिंदुओं में शक्ति के रूप में माता दुर्गा की पूजा की जाती है और 9 दिन तक उपवास रहकर पूजा अर्चना की जाती है. चैत्र माह की एकम तिथि से हिंदू नव वर्ष संवत प्रारंभ होता है. देश के सभी मंदिरों में शक्तिपीठों में माता रानी की पूजा शक्ति के रूप में की जाती है। चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले ही सभी मंदिरों की साफ सफाई रंग रोगन किया जाता है.
रायगढ़ की बूढ़ी माई माता को शक्ति स्वरुपा माना जाता है. बूढ़ी माई के द्वार पर जो भी भक्त सच्चे मन से जाता है उसकी मानोकामना अवश्य पूर्ण होती है. किसी समय बूढ़ी माई मंदिर दर्शन करने जाने पर मन में बहुत भय रहता था. मार्ग सुनसान एवं छोटे से मंदिर में अंधेरा हुआ करता था 2 फीट के दरवाजे से अंदर जाकर माता के दर्शन किए जाते थे. मंदिर दर्शन करने के लिए केवल वे ही लोग जाते थे जिनमें थोड़ा बहुत साहस हुआ करता था. धीरे-धीरे भक्तों की मनोकामना पूरी होती गई और मंदिर विशाल रूप में आता गया और अब बूढ़ी माई के भक्तों की कोई गिनती नहीं है. अब 12 माह माता के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. भजन कीर्तन होते रहता है.
जरूरी है तालाब की सफाई… बहुत बड़े क्षेत्रफल में फैले बूढ़ी माई तालाब को लेकर अनेको बार कार्य योजनाएं बनी. नौका विहार की योजना बनी परंतु सभी ठंडे बस्ते में चले गए. बुधी माई मंदिर का बहुत बड़ा क्षेत्र अवैध अतिक्रमण के भेंट चढ़ गया. जब कभी भी तालाब साफ-सफाई की बात हुई तो केवल दो-तीन दिन कार्य होने के बाद मामला टांय टांय फ़िस्स हो गया. चूंकि अब रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी है जो वित्त मंत्री के अतिरिक्त योजना, आवास, पर्यावरण, सांख्यिकी, विभाग के भी मंत्री है. रायगढ़ के चाहते मंत्री को विकासशील इंसान के रूप में जाना जाता हैं. इसलिए बूढ़ी माई के भक्तों को अपने लाडले विधायक से पूरी उम्मीद है कि नवरात्र से पहले तालाब की साफ सफाई अच्छे तरीके से हो जाएगी एवं तालाब में पटी जलकुंभियों को निकाल कर बाहर फेंक दिया जाएगा. तालाब के अंदर शराब की खाली शीशियां, डिस्पोजल सिरिंज, टूटे हुए इंजेक्शन, कफ सिरप की बोतलें,बियर की बोतलें ,लाखों की संख्या में निकलेगी . इस तालाब का पानी बहुत ही साफ सुथरा पारदर्शी होता था किंतु निगम की लापरवाही की वजह से पूरा पानी दूषित हो चुका है. रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के योजना, आवास, पर्यावरण मंत्री, होने की वजह से शहर वासियों को पूरी उम्मीद है कि बूढ़ी माई तालाब की साफ सफाई हो सकेगी एवं भविष्य में कोई अच्छी कार्य योजना तैयार की जा सकेगी.