समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
*ब्लेक मेल कर करते थे वसूली*
*कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही सरकारी: कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध उगाही करने वाले कथित पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश*
*झूठी/भ्रामक खबरें छापकर करते थे अवैध वसूली*
*कर्मचारियों को कार्यवाही कराने का भय दिखाकर करते थे अवैध वसूली*
*झूठे/भ्रामक खबर लगाने वाले कथित पत्रकारों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही*
दिनांक 18 मार्च 2025 को थाना कवर्धा में *प्रार्थी मदन सिंह पुरले* (पिता – बचन सिंह, उम्र – 44 वर्ष, निवासी – करनकापा, थाना लालपुर, जिला मुंगेली) और *प्रभात गुप्ता* (नेत्र सहायक अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोंडी) की शिकायत पर *अमन बिसारिया,निजी चिकित्सा संचालक, पत्रकार रियाज अत्तारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े* के खिलाफ *धारा 319(2), 308(2), 61(2) BNS* के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए।


**घटना का विवरण**
प्रथम शिकायतकर्ता *मदन सिंह पुरले* ने बताया कि वह *ग्रामीण चिकित्सा सहायक* के रूप में *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी* में कार्यरत हैं। आरोपियों ने उन्हें वित्तीय अनियमितता की खबर प्रकाशित करने की धमकी दी और इसके बदले उनका निलंबन, सेवा समाप्ति एवं ट्रांसफर कराने की कोशिश की। इस दबाव में आकर आरोपियों ने प्रार्थी से कुल ₹10,000/- की अवैध वसूली की। इसमें से ₹5,000/- *क्यूआर कोड* के माध्यम से, खाते में ट्रांसफर किया गया, और ₹5,000/- नगद ट्रांजैक्शन के जरिए लिए गए।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने फोन कॉल करके उसे धमकाया और फिर उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया। *अमन बिसारिया निजी नेत्र चिकित्सक* (कथित मंत्री जी का निज सचिव, गुप्तचर सेवा) ने प्रार्थी को सबसे पहले कॉल करके छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव *श्री अमित कटारिया* तक मामले को भेजने और कार्यवाही की धमकी दी। उसके बाद, *रियाज अत्तारी* ने ₹10,000/- की मांग की, जिससे दबाव में आकर प्रार्थी ने पैसे दे दिए। इसके बाद *रियाज अत्तारी* ने प्रार्थी से कहा कि अब उसे *फिरोज खान और अजय जांगड़े* को भी सेट करना होगा, अन्यथा वे भी उसके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित करेंगे।
दूसरी शिकायत में प्रार्थी *प्रभात गुप्ता* ने बताया कि फर्जी पत्रकारों ने उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर मानसिक प्रताड़ना दी, आरटीआई द्वारा दबाव बनाया और निलंबन की धमकी देकर ₹32,000/- की अवैध वसूली की।*
*आरोपीगण*
1. *अमन बिसारिया निजी नेत्र चिकित्सक* – कथित मंत्री जी का निज सचिव (विजिलेंस) और *वॉयस चेंजर ऐप* का उपयोग करके महिला की आवाज में फोन करने वाला व्यक्ति
2. *रियाज अत्तारी* – टाइम्स न्यूज इंडिया पोर्टल संचालक
3. *फिरोज खान* – 24 सीजी न्यूज का कथित पत्रकार
4. *अजय जांगड़े* – पोर्टल संचालक
यह गिरोह अपने न्यूज पोर्टल के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर उगाही करता था। इनमें से तीन आरोपी कथित या फर्जी पत्रकार हैं, जो अपने पोर्टल के माध्यम से लोगों को मानसिक और वित्तीय रूप से प्रताड़ित कर अवैध रूप से पैसे वसूलते थे। इनमें से किसी के पास भी जनसंपर्क विभाग से अधिकृत पत्रकार प्रमाण पत्र अथवा अन्य कोई दस्तावेज नहीं है। जबकि *अमन बिसारिया* प्राइवेट आई टेक्नीशियन है और वह महिला की आवाज में फोन करता था और फिर लोगों से दबाव बनाकर पैसे मांगता था।
*अपराध क्रमांक 114/2025* और *अपराध क्रमांक 115/2025* के तहत थाना कवर्धा में दोनों शिकायतों पर FIR दर्ज की गई है। इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।