समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ शहर के सिटी कोतवाली में एक अजीबो गरीब मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि बाइक सवार 4 लोगों ने मिलकर एक युवक से गाली-गलौज की, फिर चाकू से उस पर हमला कर दिया। जिससे वो जख्मी हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोसमनारा कोतरा रोड निवासी रूद्रप्रताप सिंह (20) कॉमर्स का छात्र है। मंगलवार की रात करीब 8 बजे वो अपने दोस्त सिद्धांत बाजपेयी, चिराग उपाध्याय के साथ रामलीला मैदान में बातचीत करते हुए बैठा था। इसके बाद मोबाइल पर वे गेम खेलने लगे। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार होकर 4 युवक आए और बिना कारण ही गाली-गलौज करने लगे। ऐसे में रूद्र ने गाली-गलौज करने से मना किया, तो उसमें से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से उस पर वार कर दिया। इससे रूद्र के पसली के पास चोट आई है।
घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से गौशाला रोड की ओर भाग निकले। इसके बाद घायल ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।