टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज़ रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ शहर से सटे ब्लॉक पुसौर में मां बेटी की मृत्यु का समाचार मिलने पर पुसौर थानेदार रामकिंकर यादव ने उक्त घटना की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल,साइबर सेल,फोरेंसिक एक्सपर्ट,डॉग स्क्वाड, आदि बगैर क्षण गंवाए घटना स्थल पर पहुंच गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन मां बेटी के साथ रहती थी. छोटी बेटी किसी कार्य से कल तमनार चली गई थी.
रायगढ़ से सटे ब्लॉक पुसौर में किन्ही तत्वों के द्वारा क्रिकेट बैट से प्रहार कर महिला उर्मिला देवी उम्र 40 45 वर्ष, बेटी पूर्णिमा उम्र 20–22 वर्ष कि हत्या कर घर के बगल में ही निर्माण अधीन मकान के अंदर मृत शरीर को भारी भरकम पत्थरों ,ईंटों से दबा दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पूर्णिमा की शादी हो चुकी थी जो शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी. घर के मुखिया की मृत्यु हो चुकी थी. उर्मिला अपनी दो बेटी के साथ रहती थी. उसकी छोटी बेटी किसी कार्य से तमनार गई थी. जब घर लौटी तो घर में केवल खून बिखरा हुआ दिखाई दिया और उसकी मां बहन दिखाई नहीं दिए. तब उसने हल्ला मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित किया. मामले की सूचना पुसौर थाने में देने पर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव दल बल सहित घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर सेल डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए. जहां पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और दोनों मृतकों के शरीर शव विच्छेदन के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
मामला पानी की तरह साफ नजर आ रहा है. अवैध संबंधों की परिणिति होगी या पूर्णिमा के पति की नाराजगी होगी या फिर छोटी बेटी के प्रेमी की करतूत हो सकती है.