🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मीडिया रायगढ़ पुलिस से एक कदम आगे रही और पुलिस के द्वारा खुलासा करने से पहले ही रायगढ़ की मीडिया ने कर दिखाया. ऐसा खुलासा पहली बार नहीं हुआ है पूर्व में भी अनेक मामलों का खुलासा पुलिस बाद में करती है मगर मीडिया पहले ही कर देती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधी अधूरी जानकारी दी जाती है और पूछे जाने वाले सवालों से पल्ला झाड़ लिया जाता है. अनेक मीडिया वाले वही प्रश्न करते हैं. जिसका जिक्र प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कर दिया जाता है. बचकाने टाइप का सवाल पूछने पर पुलिस के अधिकारी भी उनकी मंदबुद्धि पर मंद ही मंद मुस्कुराते रहते हैं. एक ही बात को दोबारा द्वारा दोहरानी पड़ती है. पुलिस के द्वारा खुला खुलासा कर देने के बाद मीडिया वालों के द्वारा बाइट लिया जाता है. बाइट में भी अधिकारी को वही बात फिर से एक बार दोहरानी पड़ती है. मीडिया वालों के पास ऐसा कोई प्रश्न नहीं होता कि जिसका जवाब देने में पुलिस अधिकारी को निरुत्तर किया जा सके.

हरिभूमि के समाचार में है वास्तविकता… हरिभूमि के ब्यूरो चीफ संतोष साव एवं उनकी टीम ने पुलिस से ज्यादा साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं. मामला पूजा सिदार श्रीवछ,मृतक पूर्णिमा, शुभम धोबा के इर्द-गिर्द घूम रहा है. इस हत्याकांड में शुभम को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया है. मगर लोगों का यह कहना है कि इतने बड़े कार्य को अंजाम देगा अकेले शुभम के बस का नहीं है. इस पूरे मामले में पूजा एवं श्रीवच्छ हो बरी नहीं किया जा सकता है. कई प्रश्नों के उत्तर पुलिस को ढूंढने होंगे… 1. मिली जानकारी के अनुसार दो मंजिल मकान के भूतल पर हत्या करने के बाद आरोपी एक लाश को ऊपर ले जाकर बगल के निर्माणाधीन मकान में फेंक देता है और दूसरी लाश को भूतल से ही खींचकर ले जाकर फेंक देता है ? ऐसा वह क्यों करता है ? पुलिस ने बताया कि हत्यारा अपने घर से हत्या करने के लिए लकड़ी का खूरा लेकर गया था तो हत्याकांड स्थल पर क्रिकेट का बैट कहां से आ गया ? हत्यारा पुसौर से रायगढ़ रेलवे स्टेशन किस साधन से पहुंचा था ? यदि स्वयं की बाइक से तो क्या पुलिस ने बाइक जप्त की ? मृतक शरीर को सीधी से ऊपर ले जाना क्या एक आदमी के बस का कार्य होता है ? क्या अकेले हत्यारे के द्वारा इतने बड़े-बड़े गिरी दिवाल के टुकड़े से दोनों शवों को छिपाना सरल कार्य है ? क्या पुलिस ने हत्यारे के पास से रायगढ़ से रायपुर जाने के लिए जनशताब्दी ट्रेन की टिकट बरामद की है ? क्या पुलिस ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन और रायपुर रेलवे स्टेशन से हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है ? सबसे अहम यह है कि हत्यारे की उम्र 20 वर्ष एवं मृतिका की उम्र 24 वर्ष है ? तो क्या यह संभव है ? पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार अवश्य कर लिया है किंतु करने न्यायालय में पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने की वजह से हत्यारे को आसानी से जमानत मिल जाएगी. बस हत्यारे का अधिवक्ता केवल उच्च स्तरीय जिरह करने वाला होना चाहिए.
