🔱टिल्लू शर्मा की 🎤न्यूज ✒️टूटी कलम का समाचार रायगढ़ छत्तीसगढ़खरसिया में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने लक्ष्मी लॉज एवं एक सुनसान घर पर छापेमारी कर देह व्यवसाय में लिप्त महिलाओं युवतियों और बड़े के मैनेजर ग्राहकों को पकड़ा है. बड़े का मालिक कैलाश अग्रवाल पुलिस को सेटिंग करने के डर से भाग खड़ा हुआ. लाज के कमरे से उत्तेजक दवाइयां शराब कंडोम आदि बरामद किए गए इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हर्षित मेहर को रायगढ़ बुला लेना चाहिए क्योंकि यहां लगभग सभी छोटी बड़ी होटलो में फ्रेंडली कपल्स रूम एक-दो घंटे के लिए बगैर आईडी के दे दिया जाता है. एक ही कमरा दिन भर में 8– 10 बार बुक हो जाता है. घंटे के हिसाब में कमरा उपलब्ध करवा दिया जाता है. हर्षित मैहर के लिए अच्छा अवसर रहेगा. हो सकता है पिछले एक माह से फरार चल रहे शातिर ठग रंजीत चौहान को गिरफ्तार करने में हर्षित मेहर रुचि दिखा दे हर्षित चर्चित हो जाएंगे, यह बात तय है कि रंजीत रायगढ़ पुलिस की रडार से बाहर नहीं है
रायगढ़ शहर के चारों थाने अपराध मुक्त हो गए हैं.. यदि कोई पीड़ित अपराध की रिपोर्ट लिखवाने किसी भी थाने में जाता है तो आरक्षक कहते हैं साहब नहीं है. थाना प्रभारी कहते हैं की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए ऊपर से आदेश लाना पड़ेगा. थाना प्रभारियों के द्वारा दोनों ही पक्षों को मोटिवेट किया जाता है और रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने की मुफ्त सलाह दी जाती है. यह भी कहा जाता है कि यदि आप रिपोर्ट दर्ज करोगे तो आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिस वजह से डर कर पीड़ित रिपोर्ट न करवाने में ही अपनी भलाई समझ कर वापस चला जाता है.
रायगढ़ शहर की बड़ी-बड़ी केवल नाम की सितारा होटलो से लेकर बगैर स्टार वाली होटलो में बाकायदा विज्ञापन कर फ्रेंडली कपल्स रूम घंटे के हिसाब में बगैर आईडी पहचान पत्र के उपलब्ध करवा दिए जाते हैं. जिसका पूरा फायदा शहर के रंगीन मिजाजी हर वर्ग के लोग,आसपास के गांव देहात से युवतियों महिलाओं को लाकर उनके साथ में कमरे में रुकते हैं और मौज मस्ती कर चले जाते. कई होटलों में कमरा लेने के लिए एडवांस में फोन से रुम बुक किया जाता है और ऑनलाइन रूम का किराया ट्रांसफर कर दिया जाता है. कई बार ऐसा होता है कि होटल के वेटरों के द्वारा रूम खाली नहीं होना, एवं एक-दो घंटे में उपलब्ध करवाने का वचन दिया जाता है.
शराब गांजा गली गली बिक रहा है. अवैध कोयले, कबाड़, धान का धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है. कमाई ज्यादा होने से बेरोजगारों,युवाओं का पूरा ध्यान इन धंधों की तरफ आकर्षित हो रहा है. पूरा शहर बहुत तेजी से अपराधों में समाता जा रहा है.