टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज़ रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… जिस तेजी से रायगढ़ का माहौल खराब होता जा रहा है इसको देखकर लगने लगा है कि बहुत जल्दी ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में रायगढ़ जिले का नाम प्रथम पायदान पर होगा. जिसके लिए रायगढ़ पुलिस धन्यवाद एवं पुरस्कार पाने की हकदार रहेगी. रायगढ़ शहर के समाजसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, अनेक संगठनो के द्वारा रायगढ़ पुलिस के सम्मान की खातिर एक बड़ा आयोजन स्थानीय रामलीला मैदान में किया जाना चाहिए एवं जिन थाना प्रभारियो के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अपराध होते हैं और कार्रवाई नहीं की जाती है. आवेदनों को नीचे दबा दिये जाते हैं. सब उप निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक थाना प्रभारी से ज्यादा पावरफुल होते हैं उन थानों को विशेष पुरस्कार दिया जाना चाहिए. शायद ही कोई ऐसा दिन बितता होगा जब रायगढ़ जिले में कोई गंभीर अपराध घटित नहीं होता होगा.
24 मई को हुड़दंगियों ने कानून व्यवस्था का मजाक उड़ा दिया… स्थानीय हेमू कालाणी चौक पर 1 घंटे तक चले दो गुटों में चले मारपीट को देखकर आम जनता के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है. परिवार वाला व्यक्ति अपने परिवार को लेकर शाम रात के समय निकालने में भी कतराने लगा है. माहौल बिगड़ने में सबसे बड़ा योगदान मोबाइल का है. किसी से थोड़ा सा विवाद होते ही मोबाइल फोन के जरिए अपने साथियों को बुला लिया जाता है. जिस वजह से छोटी सी लड़ाई और झगड़ा बलवा में तब्दील हो जाया करता है. किसी समय शहर के सभी चौक चौराहों पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती रहा करती थी जिस वजह से लोगों के मन में डर रहा करता था. मगर अब टीमों के भीतर भी जॉन जानी जनार्दन.
अधेड़ गुट पर युवा गुट हावी.. हेमू कालानी चौक पर हुए हुड़दंग में अधेड़ गुट पर युवा गुट हावी हो गए जो कि समय का चक्र होता है. किसी समय बसंत दास,राजेंद्र ठाकुर,शिव पांडे के नामो का भी जलवा हुआ करता था. मगर अब जब ये उम्र के 50वें पड़ाव में है तो इनको सब कुछ छोड़कर अपने घर परिवार काम धंधे में ध्यान देना चाहिए नाक की सड़कों पर उतरकर लड़ाई करनी चाहिए क्योंकि अब नए युवा किसी को भी नहीं पहचानते हैं. ऐसे में शेर को सवा शेर मिल जाया करता है. बताया जा रहा है कि यहां हुवे विवाद में शिव पांडे भाग खड़ा हुआ और राजेंद्र ठाकुर कार के पीछे खड़े होकर चंद्रजीत और बसंत दास की की जा रही पिटाई को देखता रहा. चंद्रजीत और बसंत को सज्जी फिलिप गैंग के लगभग दर्जन भर युवाओं ने सड़क पर पटक पटक कर, दौड़ा-दौड़ा कर धोया गया. काफी देर तक यह घटना चलती रही. मगर कोई पुलिस वाला नहीं आया. जब सब थक हार गए और थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई. तब पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर मामला कायम किया गया. सज्जी फिलिप को जेल दाखिल कर अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.