🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 2 जून की तारीख रायगढ़ जिला वासियों के लिए खास बन चुकी है क्योंकि इस तारीख को उनके लाडले विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त, आवास, पर्यावरण, योजना, सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी की जन्म तिथि होती है. ओ पी का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे प्रदेश के आम से लेकर खास तक पूरा 1 साल 364 दिन इंतजार करते हैं.
अपने समर्थकों के बीच मनाते हैं जन्मोत्सव.. ओपी चौधरी अपना जन्म उत्सव अपने विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के मतदाताओं एवं समर्थकों के साथ मानते हैं और आने वाले सभी से भेंट मुलाकात करते हैं उनके कुशलक्षेम पूछते हैं और जन्मदिन की बधाइयां शुभकामनाएं स्वीकार करते हैं. चौधरी के जन्म उत्सव मनाने के लिए पूरे प्रदेश में लोग एक सप्ताह पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. पूरा शहर होर्डिंग,बोर्ड,फ्लेक्स आदि से पाट दिया जाता है. सभी समाचार पत्रों में शुभकामनाएं बधाई संदेश भरे रहते हैं.
कर्मशील,विकासशील लगन के पक्के,विकास पुरुष,हंसमुख मिलनसार, सहज उपलब्ध,राजनीति के चाणक्य, यूथ आईकॉन ओपी चौधरी युवाओं के चहेते है. चौधरी अनुशासन प्रिय एवं विकास के कार्यों के प्रति सजग एवं कड़े स्वभाव वाले हैं.









