🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश मंत्रिमंडल में अनेक महत्वपूर्ण विभागों के कद्दावर मंत्री ओपी चौधरी का जन्मदिन रायगढ़ विधानसभा के मुख्यालय रायगढ़ में लोगों की सोच से अधिक धूमधाम से मनाया गया. देर रात 1:30 बजे चौधरी के रायगढ़ आने के बाद जन्मदिन का उत्साह शुरू हो गया रात्रि 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा. अन्य जिले के लोग भी अपने लाडले मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं देने रायगढ़ पहुंचे थे.
जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करते-करते कई घंटे लगातार खड़े रहने की वजह से चौधरी बीच-बीच में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए अपने पैरों को आराम देते रहे फिर पुनः खड़े होकर बधाइयां और शुभकामनाएं स्वीकार करने में लग जाते रहे.
बेकरी और फूल वालो का धंधा चमका..
ओपी चौधरी के जन्म दिवस पर केक और फूलों के गुलदस्ते (बुके) जमकर बिके. लोगों में उत्साह इतना ज्यादा देखा गया कि लगता है लाखों रुपए के गुलदस्ते और केक की बिक्री हुई होगी. मिठाई और गिफ्ट की बिक्री इसे हटकर है.
उद्योगपति एवं पूर्व कांग्रेसी नेता डटे रहे.
चौधरी के जन्म दिवस पर जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों,कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों, कॉलोनाइजरो, भू माफियाओ ,कोल माफियाओ,राशन माफियाओ, ठेकेदारो,का आना जाना सुबह से कार्यक्रम समाप्त होने तक ओपी चौधरी के कार्यालय में लगा रहा था. मगर दिमाग के धनी चौधरी ने किसी को भाव नहीं दिया. इसे चौधरी की विशेषता माना जाता है.चौधरी सब के साथ समभाव से अपनी चीर परिचित मुस्कुराहट के साथ मिलते रहे और सबसे बातें करते रहे. जिसको देखकर ओ पी को बधाई देने वालो के चेहरे भी खिले रहे.
स्वल्पाहार की थी व्यवस्था
ओपी चौधरी के जन्म दिवस पर उनके कार्यालय के बगल में टेंट लगाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने आने वाले मेहमानों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी. जो लगातार जारी रहा. स्वल्पाहार का आनंद कितने हजार कितने लाख लोगों ने लिया इसकी गिनती कर पाना असंभव है. सभी खाद्य सामग्रियां गरमा गरम एवं स्वादिष्ट थी.
अदिति चौधरी रही उपस्थित
ओपी चौधरी की धर्मपत्नी अदिति चौधरी भी जन्मदिवस समारोह में पहुंची थी. जिनके द्वारा भी लोगों का मुस्कुराहट के साथ अभिवादन स्वीकार किया जाता रहा. अदिति अपने पति ओपी चौधरी की लोकप्रियता देखकर काफी गदगद हुई. मगर अदिति चौधरी ओ पी चौधरी से ज्यादा मिलनसार, हंसमुख है.







