🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹…. दिवंगत कमल अग्रवाल के भाई विमल अग्रवाल रक्त वीर ने दग्धहृदय से बताया कि उनके बड़े भाई कमल का 12 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया था. जिनकी पगड़ी रस्म 24 अगस्त को संध्या 4:00 बजे एमजी रोड स्थित निवास में होगी.
ज्ञात रहे कि कमल अग्रवाल प्रहलाद राय अग्रवाल के बड़े पुत्र थे जिनकी उम्र मात्र 48 वर्ष थी. कमल पूर्व सभापति एवं वार्ड नंबर 19 के पार्षद सुरेश गोयल के चचेरे भाई थे. अभी कुछ दिन पहले ही इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था. सुरेश गोयल के ज्येष्ठ भ्राता गौ सेवक विजय अग्रवाल का निधन हो गया था. जिनकी पगड़ी रस्म होने के कुछ दिनों के बाद ही कमल का निधन हो गया. जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है और स्तब्ध है.
टूटी कलम परिवार दुख की इस बेला में सहभागी है. हम इस परिवार को संबल प्रदान करने और मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना करते हैं.