IND 24 चैनल एवं टूटी कलम वेब पोर्टल पर पढ़िए ताजा तरीन निडर, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक, बेखौफ समाचार
नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… भाजपा की युवा इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ लोगों के द्वारा आज स्थानीय नटवर स्कूल में पहुंचकर तोड़फोड़ की गई एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. प्राचार्य से अभद्र व्यवहार किया गया. सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के साथ स्कूल पहुंचकर मामले को गंभीर बनाने से रोका गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नटवर हाई स्कूल की दीवाल पर किसी ने गरबा से संबंधित फ्लेक्स बगैर स्कूल प्रशासन की अनुमति के चिपका दिया था. जिसे प्रिंसिपल के आदेश के बाद निकाला गया. फ्लेक्स निकालते समय फट गया था. फ्लेक्स में बूढ़ी माई चंद्रहासिनी माई, भारत माता की फोटो बनी हुई थी. फ्लेक्स फटने की बात को लेकर तथा कथित विद्यार्थी परिषद के कुछ युवक सौरभ नामदेव के नेतृत्व में नटवर स्कूल पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू करते हुए प्राचार्य से हुज्जतबाजी कर स्कूल के ब्लैकबोर्ड, टेबल, कुर्सी तोड़ डाली. जिसकी सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गए और किसी तरह से मशक्कत कर उपद्रवी तत्वों को समझाया बुझाया गया और शांत कराया गया.
मामला शांत होने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा सौरभ नामदेव एवं अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने वीडियो में आए लोगों को पहचान पहचान कर घर पकड़ शुरू कर दी है. जन चर्चा के अनुसार तोड़फोड़ करने वालों में छात्रो साफकी अपेक्षा सामाजिक तत्व शामिल थे. लोगों का कहना है कि यह कांड मंत्री ओपी चौधरी की नजरों में स्वयं के नंबर बढ़ाने के लिए किया गया.








