नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ की रैली राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट की अगुआई में निकाली गई. जो सत्ती गुड़ी चौक,घड़ी चौक हंडी चौक, सिटी कोतवाली हटरी चौक,गद्दी चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, गांधी प्रतिमा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंची। जहां बनाए गए मंच से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज,खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल, सचिन पायलट ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा एवं चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया.
_____________
कांग्रेस के द्वारा निकाली गई रैली को देखकर भाजपाइयो की हालत पस्त हो गई सरीखे दिखी. खरसिया विधायक पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने ऐतिहासिक इकट्ठी कर रायगढ़ विधानसभा में सनसनी मचा दी। भीड़ देखकर हर कोई यह कहने लगा कि यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बदलाव का संकेत है. भीड़ देखकर सचिन पायलट ने उमेश पटेल की पीठ थपथापाई और जमकर तारीफ़ की उमेश पटेल के समर्थक कार्यक्रम के दौरान पूरे समय तक नंदू भैया जिंदाबाद उमेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.
मंच पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भिलाई नगर के सबसे युवा और तेज तर्रार विधायक देवेंद्र यादव, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,आदि कई विधायक मंचस्थ थे.
वोट अधिकार रैली की सबसे बड़ी खासियत उमेश पटेल रहे.. पूर्व मंत्री एवं खर्चा विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ विधानसभा के जिला मुख्यालय में अपने समर्थकों की भीड़ जुटाकर रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी को अघोषित रूप से खुली चुनौती दे डाली। कि यदि वे चाहे तो रायगढ़ विधानसभा में भी अपना परचम लहरा सकते हैं। जगदंबा के आशीर्वाद से बने यूथ आईकॉन वे नहीं अपितु जनता के प्यार से मै हूं. उमेश पटेल को शाबाशी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महा सचिव सचिन पायलट को यह कहना पड़ गया की उमेश में उनके पिता स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की छवि बसती हैं. रैली जहां से भी निकली वहां के युवकों में उमेश के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. हवेली की शुरुआत से कार्यक्रम की समाप्ति तक सैकड़ो युवक उमेश पटेल के इर्द गिर्द घूमते रहे। कांग्रेस की रैली वित्त मंत्री के बंगले के पास समाप्त हुई। जो इस बात का संकेत है कि उमेश पटेल घर घुसकर भी ताल ठोक सकते है। वे पूरे छत्तीसगढ़ में गोपी चौधरी को किसी भी विधानसभा से चुनौती देने के लिए तैयार है।
डॉक्टर नाराज हुए वित्त मंत्री के बंगले पहुंचकर…. कुछ डॉक्टरो के द्वारा वित्त मंत्री के पी ए से समय लिया गया था। पी ए के पीए ने डॉक्टर को मंत्री से मिलने के लिए बंगले बुलवाया था, किंतु जब डॉक्टरो का प्रतिनिधिमंडल वित्त मंत्री से मिलने उनके बंगले पहुंचे तो वित्त मंत्री ने डॉक्टरों को समय नहीं दिया। जिस वजह से डॉक्टर लोग नाराज होकर लौट गए और अपनी पीड़ा को मीडिया के सामने व्यक्त कर दिए। इससे जाहिर होता है कि वित्त मंत्री के आसपास के लोग ही उनकी गोभी खोदने में लगे हुए हैं और मंत्री भी ऐसे ही लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस वजह से मंत्री की छवि पूरे विधानसभा में दिनों दिन धूमिल होती जा रही है। जिसका खामियाजा मंत्री को आगामी चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा। इसलिए मंत्री को चाहिए कि अभी से वे अपने आसपास का पूरा माहौल साफ सुथरा करें और अच्छे लोगों को अच्छी शिक्षा देने वालों को अपने साथ रखें।








