🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹
नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है
एक होटल में शुक्रवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राहगीरों को हैरान कर दिया। एक महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला को पहले से शक था और सुबह से ही उसने पति का पीछा किया। होटल में पति को युवती के साथ देख महिला आपा खो बैठी और जमकर हंगामा करने लगी। करीब दोपहर 12 बजे पति अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर होटल से बाहर निकला। तभी पत्नी अचानक वहां पहुंच गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इससे पहले कि पति कुछ समझ पाता, महिला ने गर्लफ्रेंड पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। उसने युवती के बाल पकड़कर सड़क पर ही धुनाई की। इस दृश्य को देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुई। करीब 45 मिनट तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। अंततः पुलिस ने शादीशुदा युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। इस दौरान पति ने अपनी गर्लफ्रेंड को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, दंपति की शादी को तीन साल हो चुके हैं और उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पति, पत्नी और युवती के बीच हुए हंगामे का पूरा दृश्य साफ देखा जा सकता है।घटना ने यह भी सवाल खड़ा किया कि निजी मामलों में लोग हिंसा पर उतर क्यों आते हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। होटल प्रशासन ने भी घटना को लेकर सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा करने का फैसला किया है। मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। समाचार पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद









