विधायक प्रकाश नायक ने ग्राम गोपालपुर में वन अधिकार पट्टा का वितरण किया
रायगढ़——विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में आज रायगढ़ शहर के समीप ग्राम गोपालपुर में वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सहित अन्य अतिथियों ने पट्टा वितरण का कार्य संपन्न किया।
पट्टा वितरण कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि आदिवासियों के हित के लिए प्रदेश की भूपेश सरकार सतत् प्रयत्नशील है। छत्तीसगढ़ आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए उन्हें वन अधिकार पट्टा वितरण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सरकार को गांव-गरीब व किसानों की सरकार बताते हुए तारीफ की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों से उसके लाभ उठाने की अपील भी की। इस कार्यक्रम को रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज, रायगढ़ जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।