रायगढ़—- विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों एक रैकेट सक्रिय है । जो सीधी-साधी जनता को अपने चंगुल में फांसकर उनके आधारकार्ड, पैनकार्ड का उपयोग कर 20-30 हजार₹ देकर रायपुर से बुलेट मोटरसाइकिल फाइनेंस करवा कर,तीसरे व्यक्ति को मात्र शपथपत्र पर लिखापढ़ी कर 1.5 लाख₹ में मोटरसाइकिल बेच रहे है। अगर पुलिस थोड़ी सी कड़ाई कर बुलेट के कागजातों की जांच पड़ताल करे तो बहुत बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार एक बुलेट के पीछे 90 हजार ₹ फर्जी तरीके से कमाये जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में अब तक 20 बुलेट मोटरसाइकिल खपाई जा कर 18 लाख ₹ का खेल खेला जा चुका है। अधिकांशतः बुलेट मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेटो पर sold एवं रायपुर का स्टिकर लगा रहता है। विश्वसनीय सूत्र यह बतलाते है कि बुलेट खरीदी बिक्री का केंद्र केवदबाड़ी क्षेत्र है। जहां आफिस में बैठकर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस गोरखधंधे में कांग्रेसी नेताओ का हाथ एवं कई पुलिस कर्मियों संलिप्तता बतलाई जा रही है।