लाकडाउन में पति फंसकर रह गया पूंजीपथरा में और पत्नी फंस गई बच्चो को बैडमिंटन सिखाने वाले कोचर के संग
रायगढ़—- लाकडाउन का असर किसी पर अच्छा तो किसी पर बुरा पड़ा है। शहर के रामलीला मैदान के पास रहने वाले दो बच्चों ने कोतवाली पहुंचकर अपनी मम्मी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया है। बच्चो ने बतलाया कि लाकडाउन हो जाने के बाद से उनके पिता पूंजीपथरा स्थित कारखाने में फंसकर रह गये थे इसी दौरान उनकी मम्मी की मित्रता उनको बैडमिंटन की ट्रेनिंग देने वाले सर से हो गई थी। उनकी मम्मी दिनभर फोन पर बांते करती रहती थी जिसकी वजह से उनको भूखे प्यासे रहना पड़ता था एवं रात को उन दोनों भाई बहन को बाथरूम में बंद कर देती थी और धमकी देती थी कि वह उन्हें चाकू से गोद डालेगी और मकान की छत से नीचे धकेल देगी। अपनी मम्मी की ये बातें सुनकर दोनों मासूम बच्चे अपने ही घर मे अपनी मां की मौजूदगी में डरे,सहमे,भयभीत रहते थे। बरहाल डरे बच्चो की रिपोर्ट पर 506,342 का मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।