जन्माष्टमी की सुबह बिड़पारा निवासी यादव परिवार के लिए अशुभ समाचार लेकर आई
रायगढ़—— हुआ यूं कि स्थानीय बिड़पारा गणेश मंदिर के पास रहने वाले यादव परिवार में उस समय अल सुबह कोहराम मच गया। जब अपने मामा के घर पर पढ़ाई करने वाली युवती ने फांसी पर लटककर अपनी जान गंवा दी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के ढिमरापुर क्षेत्र आशीर्वादपुरम कालोनी निवासी हिमांशी यादव ने इस वर्ष 12वी की परीक्षा पास की थी एवं कालेज आने जाने में असुविधा न हो इसलिए वह अपने मामा अमित यादव के घर पर रह रही थी। कल रात सब आपस मे बातें कर सोने चले गए। सुबह जब हिमांशी के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर नही खुला तब कमरे की बगल की खिड़की से झांककर देखने पर हिमांशी का शरीर फंदे पर झूलता पाया गया। जिसकी सूचना वार्ड के पार्षद सलीम नियारिया को दी गई। पार्षद ने पुलिस को सूचना दी गई ।तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लटकती लाश को उतारकर पंचनामा की कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना स्थल पर कोई सुसाईड नोट नही मिला है। पुलिस जांच के बाद ही हिमांशी की मौत का कारण मालूम हो सकेगा। पुलिस अड़ोसी-पड़ोसी,रिश्तेदारों के बयान कलमबद्ध कर आगे की विवेचना करेगी।

