रायगढ़—– कोविड 19 ने जिले में जिस तेजी से पैर पसार रहा है। उसे देखकर लगता है कि अतिशीघ्र ही रायगढ़ जिले में पूर्णतया लाकडाउन की स्थिति आने वाली है। संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं जिले की पुलिस ने अथक मेहनत कर एक दिन में ही 12.37 लाख मास्क का वितरण कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे पाये स्थान की खुशी जिले के अनुशासनहीन,कर्तव्य विमुख,मूढ़,लोगो के कारण कम हो रही है।
रक्षा बंधन,ईद के शुभ अवसर पर सड़को पर उमड़ा जन सैलाब कोरोना संक्रमण फैलाने का संकेत था। पुलिस द्वारा बांटे गए लाखो मास्क के बावजूद रोजाना सैकड़ो लोगो पर लगता जुर्माना इंडिकेट कर रहा है कि लोग शारिरिक दण्ड देने से ही सुधरेंगे। प्रेम की भाषा का कोई औचित्य नही रह गया है।
सारंगढ़ में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। वह वाकई चिंताजनक स्थिति है।जिसपर जिलादण्डाधिकारी को ठोस कदम उठाने होंगे। सारंगढ थाने के 5 आरक्षको के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एतिहातन पुलिस अधीक्षक ने सारंगढ थाने को आगामी आदेश तक के लिए सील करवा दिया है। इस बीच की सारे पुलिसिया कार्य कनकबीरा चौकी से संचालित किये जायेंगे। सारंगढ थाने में पदस्थ सभी पुलिस वालों के ब्लड सेम्पल लेकर पॉजिटिव मिले पुलिसकर्मियों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी ट्रेसिंग की जायेगी। रायगढ़ शहर में भी रोजाना नये नये वार्डो से नये मरीजो की पहचान हो रही है। बरहाल जिले में बढ़ रहे कोरोना की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा कभी भी पूर्ण लाकडाउन करने पर निर्णय लिया जा सकता है।
